Delhi Robbery: दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवर
दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट।
Delhi Jewellery Shop Robbery: दिल्ली के दयालपुर इलाके में रविवार को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग में 4-5 बदमाश हथियारों के साथ एक ज्वेलरी शॉप में घुस गए। बदमाशों ने दुकान मालिक और ग्राहकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और लाखों रुपयों के आभूषण और दुकान में रखा कैश लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुकान मालिक सादिक ने अपनी शिकायत में बताया है कि हथियारबंद लुटेरों ने 5 लाख रुपये नकद और 25 तोले (करीब 300 ग्राम) के जेवर लूट लिए। ज्वेलरी की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
बंदूक की नोक पर बनाया बंधक
पीड़ित दुकान मालिक सादिक (27) ने दयालपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। दुकान मालिक ने शिकायत में बताया कि वह एक ग्राहक को ज्वेलरी दिखा रहे थे। इसी दौरान अचानक 4-5 बदमाश हथियारों के साथ दुकान के अंदर घुस गए और शटर नीचे गिरा दिया। बदमाशों ने बंदूक का डर दिखाकर दुकान में रखा सोना, चांदी और नकदी लूट लिए। दुकान मालिक ने बताया कि आरोपियों ने वहां मौजूद एक ग्राहक के पैसे और कीमती सामान भी लूट लिए। दुकान से लूट करने के बाद हथियार लहराते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
🚨 Robbery Alert – Chand Bagh, Delhi
— Zeeshan Alam (@Alamn773) August 3, 2025
Around 3:45 PM today, my friend’s jewellery shop was looted in broad daylight.
FIR being filed. CCTV footage available.@DelhiPolice @CPDelhi#DelhiCrime #ChandBagh pic.twitter.com/KkkZdtLXaQ
लुटेरों की तलाश जारी
दिल्ली के चांद बाद में हुई इस वारदात को लेकर एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
