Delhi Robbery: दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवर

Delhi Jewellery Shop Robbery
X

दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट।

Delhi Robbery: दिल्ली के दयालपुर में कुछ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लाखों रुपयों के जेवर और कैश लूट लिए। आरोपियों ने दुकान के अंदर हथियार की नोक पर स्टाफ को बंधक भी बनाया।

Delhi Jewellery Shop Robbery: दिल्ली के दयालपुर इलाके में रविवार को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग में 4-5 बदमाश हथियारों के साथ एक ज्वेलरी शॉप में घुस गए। बदमाशों ने दुकान मालिक और ग्राहकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और लाखों रुपयों के आभूषण और दुकान में रखा कैश लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि दुकान मालिक सादिक ने अपनी शिकायत में बताया है कि हथियारबंद लुटेरों ने 5 लाख रुपये नकद और 25 तोले (करीब 300 ग्राम) के जेवर लूट लिए। ज्वेलरी की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

बंदूक की नोक पर बनाया बंधक

पीड़ित दुकान मालिक सादिक (27) ने दयालपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। दुकान मालिक ने शिकायत में बताया कि वह एक ग्राहक को ज्वेलरी दिखा रहे थे। इसी दौरान अचानक 4-5 बदमाश हथियारों के साथ दुकान के अंदर घुस गए और शटर नीचे गिरा दिया। बदमाशों ने बंदूक का डर दिखाकर दुकान में रखा सोना, चांदी और नकदी लूट लिए। दुकान मालिक ने बताया कि आरोपियों ने वहां मौजूद एक ग्राहक के पैसे और कीमती सामान भी लूट लिए। दुकान से लूट करने के बाद हथियार लहराते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।

लुटेरों की तलाश जारी

दिल्ली के चांद बाद में हुई इस वारदात को लेकर एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story