Delhi Robbery: दिल्ली की ज्वेलरी शॉप से 15 लाख की लूट, वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत 3 गिरफ्तार

Delhi robbery in jewellery shop.
X

दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में 15 लाख की लूट। 

दिल्ली की एक ज्वेलरी शॉप में करीब 15 लाख की लूट हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आरोपी वॉलीबॉल खिलाड़ी है।

Delhi Robbery: दिल्ली की एक ज्वेलरी शॉप में लगभग 15 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान सारी घटना शॉप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस सीसीटीवी की मदद से इन आरोपियों की पहचान हो पाई। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। फिलहाल, आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पहले भी जा चुके थे जेल

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की पहचान पूर्व राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी 33 वर्षीय सुमित डबास उर्फ सोनू, 26 वर्षीय विशाल शर्मा और उसके चचेरे भाई 18 वर्षीय मनीष के तौर पर की है। विशाल और सुमित की जान-पहचान साल 2024 में तिहाड़ जेल में हुई थी। इनमें एक पॉक्सो एक्ट, दूसरा हत्या के मामले में जेल में बंद था। विशाल ने अपने चाचा के बेटे और सुमित के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपनी व्यक्तिगत और कानूनी खर्चों के लिए वारदात को अंजाम दिया।

चोरी का सामान बेचकर करते थे शॉपिंग

आरोपियों ने वारदात में सोने की चेन चुराई हैं। इन चेन को गुरुग्राम में एक गोल्ड एक्सचेंजर को बेच दी। आरोपियों ने चेन की रकम से एक फोन खरीदा और बचे हुए पैसों को रिश्तेदारों के खाते में डाल दिया। पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना कॉल के माध्यम से मिली कि रोहिणी के सेक्टर-18 की एक ज्वैलरी शॉप में लूट हो गई। शिकायतकर्ता अनिल ने बताया कि उनका चचेरा भाई विशाल अपने एक दोस्त के साथ शॉप पर सोने की चेन खरीदने के बहाने आया थे।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

विशाल के साथी ने अनिल की आंखों पर मिर्च वाला स्प्रे छिड़क दिया और चेन की एक ट्रे लेकर भाग गया। पुलिस ने शॉप के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के दौरान आयोपियों की पहचान हो गई। पुलिस ने एक दिन के अंदर ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story