Delhi Murder Case: DJB अधिकारी के मर्डर का खुला राज, घर में लूटपाट के बाद हुई हत्या, आरोपी अरेस्ट

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में लूट के मामले में 4 गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder Case: दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Murder Case: दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने रोहिणी जिले में हुए हत्या के मामले को सुलझा लिया है। दरअसल, हाल ही में रोहिणी जिले में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी की हत्या कर दी गई थी। यह वारदात रोहिणी में बेगमपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। मृतक की पहचान 59 साल के सुरेश कुमार राठी के रूप में हुई थी, जो दिल्ली जल बोर्ड में सहायक अभियंता थे। पुलिस की जांच में पता चला कि 31 अक्टूबर की रात अधिकारी के घर में लूटपाट हुई थी। इसी दौरान उनकी हत्या की गई थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हत्या का मामला दर्ज करने के बाद गहनता से जांच के लिए कई टीमें बनाई गईं। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से कड़ी पूछताछ की। इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई, जिसमें आरोपी की पहचान हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी अमन विहार के लखीराम पार्क इलाके का रहने वाला है। उसकी पहचान 44 साल के बंटी पुत्र दिवान सिंह के रूप में हुई।

आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जांच के दौरान आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का गुनाह कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वह कुछ समय पहले ही डीजेबी अधिकारी सुरेश राठी के संपर्क में आया था। उसने सुरेश के घर लूट की योजना बनाई थी। 31 अक्टूबर की रात को उसने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने सुरेश राठी की हत्या कर दी और घर से नकदी-जेवर लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी 3 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story