Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड में बड़ा बदलाव, 41 सीनियर इंजीनियर्स का ट्रांसफर, क्या है वजह?
दिल्ली जल बोर्ड में 41 इंजीनियर्स का ट्रांसफर
Delhi Jal Board Engineers Transfer: दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद लगातार प्रशासन में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। DJB में कामकाज को बेहतर करने के लिए 41 इंजीनियर्स का ट्रांसफर किया गया। इनमें 40 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में वाटर सप्लाई और यमुना की सफाई की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से पेयजल सप्लाई को लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। मौजूदा समय में दिल्ली के अंदर पानी की सप्लाई को बेहतर करने के साथ जलभराव की समस्या को दूर करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती हुई है।
नई जिम्मेदारी संभालने के आदेश
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, इन 41 अधिकारियों को उनकी वर्तमान पोस्टिंग से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें 9 जून तक अपना नई जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया है। इसके अलावा उन्हें हैंडओवर प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, ये ट्रांसफर डिप्टी डायरेक्टर से मंजूरी के बाद जारी किया गया है।
इससे पहले इससे पहले पिछले महीने उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारी कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड का CEO बनाया गया था। उन्हें विशेष मांग पर दिल्ली लाया गया था। उनके बाद DJB में हाई लेवल पर यह पहला बदलाव हुआ है।
पानी के बिल पर छूट देने की तैयारी
दिल्ली सरकार पानी के बिल पर जनता को छूट देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा कि सरकार 80 से 90 फीसदी तक पानी के बिल माफ कर सकती है, जिससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिलेगी। इसको लेकर दिल्ली के जल मंत्री ने भी कई बार बयान दिए हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
