Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड की 'सेहत' खराब, Health और Railway समेत ये विभाग जिम्मेदार

दिल्ली जल बोर्ड को नहीं मिल रहा पानी के बकाया बिलों का भुगतान।
दिल्ली जल बोर्ड को पेयजल सप्लाई की एवज में मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में DJB अपनी आर्थिक स्थिति खराब के चलते 'वेंटिलेटर' पर है। खास बात है कि जल बोर्ड की 'सेहत' को खराब करने में केंद्र और राज्य सरकार के 18 विभाग जिम्मेदार बताए जा रहे हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा दिल्ली जल बोर्ड की समीक्षा बैठक से हुआ है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड की वित्तीय समीक्षा की गई। इसमें खुलासा हुआ कि डीजेबी को विभिन्न विभागों से 63019 करोड़ रुपये के पानी का बिल बकाया है। इसमें कमर्शियल और घरेलू दोनों प्रकार के उपभोक्ता शामिल हैं। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभागों पर करीब 29 हजार 723 करोड़ रुपये का बिल बकाया है, जबकि राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों को करीब 33 हजार 295 रुपये का पानी का बिल दिल्ली जल बोर्ड को जमा कराना है।
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी सरकारी विभागों के डीजेबी का पानी का बकाया बिल भरने की अपील की थी। लेकिन, अभी तक डीजेबी 63019 करोड़ रुपये की राशि के भुगतान का इंतजार कर रहा है।
कई पेयजल योजनाओं पर पड़ेगा असर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने जल व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने और पुरानी पाइपलाइन को बदलने समेत कई योजनाएं बना रखी हैं। अगर दिल्ली जल बोर्ड को पानी का बकाया बिल का भुगतान नहीं मिलता तो जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं पर असर पड़ना तय है।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। शहर में जल सप्लाई के ढांचे को बनाए रखने और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड को वित्तीय बाधाओं से दूर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता को साफ और पूरा पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन डीजेबी को भी घाटे से निकालना जरूरी है।
डीजेबी पर कौन से विभाग का कितना बकाया
दिल्ली जल बोर्ड को 18 विभागों से पानी का बकाया बिल वसूलना है। दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी पर दिल्ली जल बोर्ड का 26147 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है। दूसरे नंबर पर रेलवे है, जिस पर 21530 करोड़ रुपये का बिल पैंडिंग है। स्वास्थ्य विभाग को 6684 करोड़ और दिल्ली पुलिस को 6097 करोड़ रुपये के पानी के बिल का भुगतान नहीं हो पाया है।
दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डीजेबी की आर्थिक स्थिति खराब है। ऐसे में पानी के बकाया बिल का भुगतान होता है, तो डीजेबी को घाटे से उबरने में मदद मिलेगी।
