Delhi Jal Board Bill: दिल्ली में पानी बिल माफी योजना की अवधि बढ़ी, प्रवेश वर्मा बोले- हम 'AAP' जैसे नहीं

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पानी बिल माफी योजना की अवधि बढ़ाई।
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पानी बिल माफी योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पानी बिल माफी योजना 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। बता दें कि इससे पहले यह योजना 31 जनवरी को समाप्त होनी थी। सर्दी या अन्य कारणों के चलते कई लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए। ऐसे में पानी बिल माफी योजना की अवधि बढ़ने से लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज प्रेसवार्ता कर बताया कि पानी बिल माफी योजना का लाभ उठाकर लोग अपने पानी के बिलों की गड़बड़ियों को भी ठीक करा सकते हैं। आने वाले समय में पानी के बिल की पूरी डिटेल दी जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि कितना पानी खर्च हुआ और कितना जुर्माना लगा। उन्होंने बताया कि हर माह का कुल बिल बताया जाएगा।
लोगों से की ये अपील
उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी आपको कुछ माह के लिए शहर से बाहर जाना हो तो पानी का कनेक्शन संस्पेंड करा दें। अगर कनेक्शन संस्पेंड नहीं कराते तो पानी का मीटर चालू रहता है और बिल बढ़ता है। उन्होंने बताया कि पानी से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए लोक अदालत की तरह दिल्ली जल बोर्ड हर इलाके में शिविर लगाएगा। लोगों की पानी बिल से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
पिछली सरकारों पर साधा निशाना
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पेयजल सप्लाई और पेयजल बिल को लेकर पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पेयजल सप्लाई में कोई सुधार नहीं किया, जिसे सुधारने में वर्तमान सरकार को टाइम लग रहा है। उन्होंने बताया कि गैर घरेलू कनेक्शन के लिए भी जल्द बिल माफी योजना लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि घरेलू कनेक्शन में 14 लाख 68 हजार लोगों का भुगतान बकाया था। इसमें से 3 लाख 30 हजार लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बाकी के लोगों से भी पानी बिल माफी योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
