Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन 20 से ज्यादा इलाकों में पानी सप्लाई में कटौती संभव, कई दिनों तक रहेगी किल्लत

Delhi Water Crisis
X

दिल्ली में जल संकट

Delhi Water Supply Crisis: दिल्ली के कई इलाकों में कुछ दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि दो प्रमुख वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कच्चे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

Delhi Water Supply Crisis: गर्मी का मौसम आते ही दिल्ली में पानी का संकट और भी ज्यादा गहराने लगता है। एक बार फिर दिल्ली के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के 20 से ज्यादा इलाकों में पानी का संकट गहराने वाला है। शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि दिल्ली जल बोर्ड के दो प्रमुख वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वजीराबाद और चंद्रावल में जरूरी कच्चे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके कारण दोनों प्लांट में पीने वाले पानी की आपूर्ति कम हो गई है।

बता दें कि इन प्लांट्स के जरिए जिन इलाकों में पानी की सप्लाई होती है, वहां जलसंकट देखने को मिल सकता है। समस्या की बात ये है दिल्ली जल बोर्ड ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये समस्या कब तक रह सकती है और स्थिति में कब तक सुधार आएगा।

दिल्ली के 20 से ज्यादा इलाकों में होगी पानी की किल्लत

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। बताए गए क्षेत्रों और इसके आसपास के इलाकों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आइए चेक करते हैं प्रभावित इलाकों की लिस्ट....

  • दिल्ली कैंटोनमेंट
  • कमला नगर
  • NDMC क्षेत्र
  • शक्ति नगर
  • पहाड़गंज
  • करोल बाग
  • शक्ति नगर
  • सिविल लाइंस
  • रामलीला ग्राउंड
  • दिल्ली गेट
  • राजघाट
  • WHO
  • हिंदू राव अस्पताल
  • CGO कॉम्प्लेक्स
  • मूलचंद
  • मजनू का टीला
  • डिफेंस कॉलोनी
  • ITO
  • कश्मीरी गेट ISBT
  • जहांगीरपुरी
  • साउथ एक्सटेंशन
  • ग्रेटर कैलाश

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से की अपील

दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरत के अनुसार पानी का इस्तेमाल करें। पानी व्यर्थ न बहाएं। अधिक समस्या पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क कर पानी के टैंकर मंगा सकते हैं।

क्यों करना होगा जल संकट का सामना?

दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी की तरफ से जल संकट की वजह बताते हुए जानकारी दी गई कि वजीराबाद तालाब का सामान्य जल स्तर 674.50 फीट के हुआ करता था, जो अब घटकर 668.70 फीट पहुंच गया है। इसी तालाब की मदद से तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला) को कच्चे पानी की आपूर्ति की जाती है। वजीराबाद और चंद्रावल WTP को कच्चे पानी की आपूर्त बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। इसके कारण पानी के उत्पादन में कमी आ रही है। इस स्थिति से दोनों प्लांट्स में पीने योग्य पानी का उत्पादन 25 से 30 फीसदी प्रभावित हो रहा है।

25 से 30 फीसदी उत्पादन हो जाएगा कम

जानकारी के अनुसार, वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की औसत क्षमता प्रतिदिन 131 मिलियन गैलन है। वहीं चंद्रावल में औसतन 94 एमजीडी पानी का ट्रीटमेंट होता है। दोनों प्लांट्स पर 25 से 30 फीसदी की कमी होने से दिल्ली जल बोर्ड का कुल जल उत्पादन भी कम हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story