Delhi Crime: जहांगीरपुरी मार्केट में नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

Delhi Minor Girl Shot Dead
X

जहांगीरपुरी मार्केट में नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Crime: दिल्ली के जहांगीरपुरी मार्केट में सरेआम नाबालिग लड़की की उसके कथित प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।

Delhi Minor Girl Shot Dead: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी मार्केट में एक 15 साल की नाबालिग लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान 20 साल के आर्यन के रूप में की गई है। पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 8:10 बजे हुई। नाबालिग लड़की अपनी दोस्त के साथ जहांगीरपुरी मार्केट गई थी, उसी दौरान आरोपी वहां पर आया और उसे गोली मार दी। आरोपी ने लड़की पर कई राउंड फायरिंग की।

आरोपी ने सरेआम लड़की को मारी गोली

पुलिस के अनुसार, घटना जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक में केके महाजन के क्लिनिक के सामने हुई। जानकारी के मुताबिक, लड़की अपनी दोस्त के साथ स्नैक्स खाने के लिए वहां गई थी। इसी दौरान आरोपी आर्यन, जो लड़की का कथित प्रेमी था, वह अपने दोस्त के साथ पहुंचा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आर्यन ने बिना किसी बहस के लड़की पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। गोलियां लगने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लड़की की हत्या के मामले में जहांगीरपुरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के चलते विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story