Delhi Crime News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में खौफनाक वारदात, दिनदहाड़े 2 युवकों को चाकू मारकर किया घायल

Two young men were injured in a stabbing incident in broad daylight in Delhi
X

दिल्ली में दिनदहाड़े चाकू मारकर 2 युवकों को किया घायल

दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां दिनदहाड़े पहले नाम पूछा और फिर इसके ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करके 2 युवकों को बुरी तरह से घायल कर दिया।

Delhi Crime News: राजधानी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित जहांगीरपुरी इलाका एक बार फिर खबरों में आ गया है। 2 जनवरी 2026 को शुक्रवार की दोपहर यहां दिन की रोशनी में चाकू से हमला करने की एक डरावनी घटना हुई। कुछ बदमाशों ने खुले आम दो युवकों पर चाकू से बार-बार वार किए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान हो गए।

इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोपहर लगभग 2:55 बजे पीसीआर पर एक कॉल आई, जिसमें जहांगीरपुरी के के-ब्लॉक गली नंबर 1500 के पास मकान नंबर K-1531-32 के आसपास चाकूबाजी की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही जहांगीरपुरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच से पता चला कि चार अज्ञात युवकों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

घायलों की गंभीर स्थिति

हमले में 18 साल का अंशु (जो K-1505 का रहने वाला है) के दाहिने हाथ पर चाकू लगा। दूसरा घायल 18 साल का विमल (के-ब्लॉक झुग्गी का निवासी) बुरी तरह जख्मी हुआ। हमलावरों ने विमल के बाएं हाथ, पीठ के निचले हिस्से में दो बार और दाहिने ऊपरी हाथ पर बेरहमी से चाकू मारे। दोनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया। जहांगीरपुरी पुलिस ने घायल अंशु के बयान के आधार संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story