Delhi ISBT: दिल्ली में एयरपोर्ट की तरह विकसित होंगे 2 ISBT, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

दिल्ली के ISBT को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा।
Delhi ISBT: दिल्ली सरकार ने आनंद विहार और सराय काले खां के ISBT को आधुनिक बनाने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार इन्हें एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेगी। ISBT पर खाने-पीने के सामान के साथ-साथ यात्रियों के आने-जाने की सुविधाएं भी मिलेंगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर लेवल एस्केलेटर की व्यवस्था भी होगी। यात्री पैदल चलने की बजाय खड़े होकर एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से पहुंच जाएंगे। ISBT पर तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। 6 मंजिला पार्किंग समेत व्यावसायिक हब होंगे। सरकार को इससे राजस्व भी मिलेगा। परिवहन विभाग की ओर से दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (DTIDC) ने यह जिम्मेदारी DMRC को सौंप दी है।
प्रोजेक्ट की DPR तैयार
DMRC की ओर से ISBT को फिर से विकसित करने के लिए एक सलाहकार फर्म नियुक्त की गई थी। फर्म ने प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) सौंप दी है। इस पर बदलाव के बाद अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। नई सरकार आने के बाद इस परियोजना को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं। परिवहन आयुक्त की ओर से इसे लेकर हाल ही में बैठक हो चुकी है।
इसे PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। इसमें सरकार का पैसा भी खर्च नहीं होगा और राजस्व भी मिलेगा। आनंद विहार ISBT 22 एकड़ में फैला है और सराय काले खां आईएसबीटी 32 एकड़ में फैला है। इनको फिर से बनाने के लिए योजना पर पिछले कई सालों से काम चल रहा है।
ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट की डिजाइन भी तैयार कर ली गई थी, लेकिन यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई। भाजपा सरकार आने के बाद अब इन परियोजनाओं के आगे बढ़ने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट के लिए FR बढ़ाने और संस्थागत भूमि पर व्यावसायिक गतिविधि के लिए DDA से मंजूरी लेनी पड़ेगी। इस काम में किसी तरह की कोई रुकावट न आए, इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
किन राज्यों के लिए बसों का संचालन होता है ?
आनंद विहार और सराय काले खां ISBT से दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राज्यों के लिए बसें चलती हैं। ISBT से हर रोज सैंकड़ों बस चलती हैं। दोनों जगह पर अंतरराज्यीय बस अड्डे के अलावा रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन भी मौजूद हैं। सराय काले खां में पिंक लाइन मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन है। इसके लिए रैपिड रेल से भी कनेक्टिविटी है। इसे टीओडी के तहत विकसित करने की योजना बनाई गई है। यहां ईको-फ्रेंडली वॉकवे के जरिए आरआरटीएस, मेट्रो, आईएसबीटी और रेलवे स्टेशनों पर बिना रुकावट प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।
यात्रियों को कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी ?
- यात्रियों के लिए टिकट एटीएम, प्रतीक्षा सुविधाएं और मनोरंजन केंद्र होंगे।
- यात्रियों के लिए रेलवे, मेट्रो, आरआरटीएस, स्थानीय और अंतरराज्यीय बसों सहित परिवहन के विभिन्न साधनों तक पहुंच की व्यवस्था होगी।
- भूमि के एक बड़े हिस्से में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट सुविधाएं, बजट होटल, छत पर रेस्तरां, कैफे, कार्यालय, छात्र आवास, किराये के आवास और पेशेवरों के लिए आवास भी होंगे।
