Flights Update: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा,फ्लाइट्स-ट्रेन पर बुरा असर, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में छाया घना कोहरा। 

Delhi Flights Update: दिल्ली में घने कोहरे के कारण यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में एयरलाइन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Delhi Flights Update: दिल्ली-NCR में आज 15 दिसंबर सोमवार को घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने पर वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा फ्लाइट्स पर भी बुरा असर पड़ा है, ऐसे में एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

आज सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स काफी प्रभावित हुईं, क्योंकि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई है। आने-जाने वाली फ्लाइट्स काफी लेट रही, इसका असर सुबह के पीक घंटों में महसूस किया गया, जब विजिबिलिटी ज़ीरो थी। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट, एयर इंडिया, इंडिगो और नेशनल एयरलाइन एयर इंडिया द्वारा ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में यात्रियों को सावधान रहने और अपनी फ्लाइट शेड्यूल के बारे में अपडेट करने का आग्रह किया गया है।

यात्रियों को दी सलाह

  • एयरपोर्ट ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से कहा है कि उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में यात्रियों को अपनी एयरलाइन से लेटेस्ट जानकारी लेना जरूरी है।
  • दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि, घने कोहरे की वजह से फ़्लाइट ऑपरेशन अभी CAT III स्थितियों में हैं, जिससे देरी और रुकावट की समस्या हो सकती है। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि फ़्लाइट के लेटेस्ट स्टेटस के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।
  • इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने कहा है कि राजधानी में आज सुबह पहली बार शीतकालीन कोहरे का संकेत देखने को मिल रहा है, हवाई अड्डे के आसपास विजबिलिटी काफी कम दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव होने के कारण, फ्लाइट्स लेट हो सकती हैं।

ट्रेन सर्विस पर भी बुरा असर

राजधानी में घने कोहरे का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है। ईस्ट बाउंड ट्रेनों की स्थिति के अनुसार आज ट्रेनें अपने तय समय से 10 घंटे से भी ज्यादा देर से चल रही हैं। कुछ प्रमुख ट्रेनें काफी ज्यादा लेट हैं, ट्रेन संख्या 12581 शहडोल स्टेशन पर करीब 7 घंटे 33 मिनट लेट दर्ज की गई है। 15733 (KAA) करीब 6 घंटे 41 मिनट देर से चल रही है। 2563 (JGR) करीब 7 घंटे 16 मिनट लेट है. जबकि 4651 (SFH) सबसे ज्यादा प्रभावित हैं,जो करीब 10 घंटे 40 मिनट लेट हैं।

रेल अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को धीमी गति से चलाना पड़ रहा है। अधिकारियों ने यात्रियों से कहा है कि एनटीईएस ऐप, 139 हेल्पलाइन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर पता कर लें।

लेट ट्रेन की लिस्ट:-


IMD ने येलो अलर्ट किया जारी

दिल्ली में घने कोहरे को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। IMD की आंकड़ों की माने तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी की वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंच गया है, वहीं अशोक विहार में अधिकतम AQI 500 दर्ज किया गया है, जिसे काफी गंभीर स्थिति में देखा जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story