Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 की बदल गई सूरत, जानें कब होगा चालू?

Delhi Airport Terminal-2 To Reopen From 26 October
X

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 फिर से 26 अक्टूबर खुलेगा।

Delhi Airport Terminal-2: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 पूरी तरह से तैयार हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह टर्मिनल-2 26 अक्टूबर से फिर से शुरू हो जाएगा।

Delhi Airport Terminal-2: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट एक बार फिर अपनी पूरी क्षमता के साथ सेवाएं देने के लिए तैयार है। आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 के अपग्रेडेशन का काम पूरा हो चुका है, जो कि 26 अक्टूबर से चालू होने वाला है। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इससे दिल्ली एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ जाएगी। टर्मिनल-2 के चालू होने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट की कुल सालाना यात्री क्षमता 100 मिलियन यानी 10 करोड़ हो जाएगी।

बता दें दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल बनाए गए हैं। इनमें टी-1, टी-2 और टी-3 शामिल हैं। इसी साल अप्रैल महीने में एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बंद कर दिया गया था, जिसका असर रोजाना की फ्लाइट पर पड़ा। हालांकि अब फिर से टर्मिनल-2 शुरू होने वाला है।

क्यों बंद हुआ था टर्मिनल-2?

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को इसी साल अप्रैल महीने में अपग्रेडेशन के लिए बंद किया गया था। सर्दियों के मौसम में धुंध के समय फ्लाइट सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस टर्मिनल को अपग्रेड किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 25-26 अक्टूबर की मध्य रात्रि से एयर इंडिया और इंडिगो की लगभग 120 रोजाना वाली डोमेस्टिक फ्लाइट टर्मिनल-2 पर शिफ्ट हो जाएंगी। अ

भी के समय में टी-1 और टी-3 चालू है। बता दें कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर से आईजीआई एयरपोर्ट की देखरेख की जाती है। यह एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है।

टर्मिनल-2 पर क्या हुआ बदलाव?

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के अपग्रेड होने के बाद यात्रियों को कई बड़ी सुविधाएं मिलेंगी। टर्मिनल-2 पर सेल्फ बैगेज ड्रॉप (एसबीडी) काउंटर लगाए गए हैं। इससे यात्री अपने बोर्डिंग पास को स्कैन करके, बैग को टैग करके बिनी किसी सहायता के सामान को छोड़कर फ्री होकर सामान चेकिंग की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों के लाइन में लगने का समय कम होगा।

इसके अलावा टर्मिनल-2 में 6 नए यात्री बोर्डिंग ब्रिज बनाए गए हैं, जो कि ऑटोमेटिक डॉकिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं। अधिकारियों कहना है कि पहली बार इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भारत में किया जा रहा है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

क्या बोले डायल के सीईओ?

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। एयरपोर्ट के अंदर नई छतें, रोशनदान डिजाइन और बेहतर फर्श से टर्मिनल को यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए तैयार किया गया है। इसको लेकर डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा टर्मिनल-2 पर सिर्फ सुविधाओं का अपग्रेड किया गया है, बल्कि यह यात्रियों के सफर अनुभव को पूरी तरह से बदलने जैसा है। उन्होंने कहा कि सेल्फ बैगेज ड्रॉप और ऑटोनॉमस डॉकिंग एयरोब्रिज जैसी तकनीकों के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story