Delhi Police: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Visa -पासपोर्ट फ्रॉड में 130 से ज्यादा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने Visa -पासपोर्ट धोखाधड़ी में अपराधियों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की IGI एयरपोर्ट यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साल 2025 में वीजा और पासपोर्ट फ्रॉड मामले में 130 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इलीगल इमिग्रेशन में शामिल ट्रैवल एजेंट और उनके सहायककर्ता भी शामिल हैं। IGI एयरपोर्ट पुलिस का कहना है कि क्राइम से होने वाली कमाई का पर्दाफाश करने के लिए वित्तीय जांच पर खास जोर दिया गया। पुलिस ने पहली बार धोखाधड़ी नेटवर्क चलाने के संदिग्ध एजेंटों के खिलाफ वित्तीय जांच शुरू की गई है।
मामले में कैश लेनदेन की समस्याओं के बावजूद, जांचकर्ताओं ने ऐसे 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स को खंगाला, जो संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े हुए थे, इसके बाद इनके डेबिट लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने एक केस में आपराधिक कमाई से बनाई संदिग्ध संपत्ति को जब्त करने के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है।
140 लुक आउट सर्कुलर जारी
पुलिस द्वारा दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए पुलिस ने 140 लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिए गए हैं। पुलिस ने 10 साल पुराने मामले में वांछित 119 घोषित अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने हवाई अड्डे पर दलालों (टाउट्स) और चोरी जैसे मामलों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया है। दलाली के 300 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 400 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं हैं। इसके साथ ही यात्री सामान और कार्गो चोरी के मामलों में 60 से ज्यादा लोगों को भी पकड़ लिया गया है, जिनमें एयरलाइंस के ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ से भी पूछताछ की गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
