Success Story: दिल्ली की IAS आयुषी डबास ने KBC में जीते 25 लाख रुपये, अमिताभ बच्चन भी प्रभावित

Delhi IAS Aayushi Dabas
X

दिल्ली की आईएएस आयुषी डबास। 

दिल्ली की आईएएस और वसंत विहार की एसडीएम आयुषी डबास ने केबीसी में 25 लाख रुपये जीते हैं। उनकी कहानी सुनकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी बेहद प्रभावित नजर आए।

दिल्ली की आईएएस अधिकारी और वसंत विहार की एसडीएम आयुषी डबास ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में 25 लाख रुपये की राशि जीती है। इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उन्हें स्वयं हॉट सीट तक पहुंचाया। कारण यह कि आयुषी डबास दृष्टिबाधित हैं, मतलब बचपन से नहीं देख सकती हैं। लेकिन, उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया। उनकी कहानी जानकर अमिताभ बच्चन भी उनसे खासे प्रभावित नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस आयुषी डबास ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद अमिताभ बच्चन उन्हें हॉट सीट तक पहुंचाया। यहां आयुषी डबास ने बताया कि वे इस शो को कितना पसंद करती हैं। जब से यह शो शुरू हुआ है, तब से पूरे परिवार के साथ हर एपिसोड को देखती रही हूं। मेरा परिवार बताता था कि शो का सेट कैसा है, आप किस तरह से प्रतिभागी को सहज महसूस कराते हैं इत्यादि।

उन्होंने बताया कि सिविल सेवा से पहले दस साल तक लेक्चरर थी। मुझे आगे बढ़ने में केबीसी ने प्रेरित किया। यह शो उनके लिए सिर्फ शो नहीं बल्कि एक भावना है। बॉलीवुड के महानायक ने उनकी कहानी से बेहद प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर जज्बा हो तो कामयाबी मिलना तय है।

13 सवालों का दिया सही जवाब

आयुषी डबास ने 13 सवालों का सटीक जवाब दिया, लेकिन 50 लाख रुपये के लिए 14वें प्रश्न पर अटक गईं। उनके पास लाइफलाइन भी नहीं बची थी। ऐसे में उन्होंने गेम से विड्रॉल कर लिया। बता दें कि आयुषी डबास ने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की है। यूपीएससी की परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल किया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story