Delhi Couple Suicide: आर्थिक तंगी से लाचार... दिल्ली के करोल बाग में दंपति ने की आत्महत्या
Delhi Couple Suicide: दिल्ली के करोल बाग के एक घर में किराए पर रह रहे पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दंपति के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
इसके अलावा हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि दंपति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और अपने परिवार से दूर दिल्ली में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
7 साल की बेटी को होम टाउन में छोड़ा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि करोल बाग पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वहां पर एक मकान में रह रहे पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों को पहचान देबू भौमिक (36) और और उनकी पत्नी मल्लिका भौमिक (32) के रूप में की गई है। वे दोनों पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के रहने वाले थे।
पिछले 4 महीने से दोनों पति-पत्नी करोल बाग में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। उनकी एक 7 साल की बेटी भी है, जिसे वे अपने होम टाउन में छोड़ आए थे। देबू भौमिक आधार पर सोने के आभूषण बनाने और कढ़ाई का काम करता था।
Delhi: A husband and wife committed suicide at their rented home in Karol Bagh. No note was found. Police are investigating and have informed the family pic.twitter.com/veUHel8FOY
— IANS (@ians_india) July 27, 2025
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है। माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या की है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।
