Bullet Train: दिल्ली-पटना-हावड़ा के बीच 350 Km की स्पीड से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन? जानें रूट

Delhi-Patna Bullet Train: दिल्ली से पटना होते हावड़ा के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर बिहार में सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह बुलेट ट्रेन दिल्ली से होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाएगी। बुलेट ट्रेन की स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बुलेट ट्रेन की सहायता से यात्री मात्र 4 घंटे में दिल्ली से बिहार जा सकेंगे।
9 स्टेशन बनेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से हावड़ा तक जाने के लिए 9 स्टेशन बनाए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पहला स्टेशन दिल्ली होगा।, इसके बाद दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्रेन सीधा आगरा कैंट पहुंच जाएगी। आगरा कैंट के बाद कानपुर सेंट्रल, फिर अयोध्या से लखनऊ होते हुए ट्रेन वाराणसी पहुंच सकेगी। वाराणसी के बाद ट्रेन सीधा पटना रुकेगी। इसके बाद पटना से आसनसोल और आखिरी स्टॉपेज पश्चिम बंगाल का हवाड़ा रहेगा।
क्या रहेगा रूट ?
दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन का सर्वे बिहार में पूरा किया गया है। बताया जा रहा है कि सर्वे की रिपोर्ट को भी रेलवे मंत्रालय को सौंप दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के काम को दो फेज में पूरा किया जाएगा। पहले फेज में दिल्ली से वाराणसी और दूसरे फेज में वाराणसी से लेकर हावड़ा तक पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस पर 5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बता दें कि बिहार से गुजरने वाली बुलेट ट्रेन का रूट बनारस से मुगलसराय, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल होते हुए हावड़ा तक पहुंचेगी।
कितने घंटे में सफर होगा पूरा ?
दिल्ली से हावड़ा के बीच 1669 KM का सफर तय करने में साढ़े 6 घंटे लगेंगे। इसके अलावा दिल्ली से पटना के बीच 1078 KM का सफर तय करने में 4 घंटे लगेंगे। इसके बाद पटना से हावड़ा का 578 KM का सफर केवल 2 घंटों में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली से निकलने के बाद ट्रेन उत्तरप्रदेश के 5 स्टेशन, बिहार का 1 स्टेशन और पश्चिम बंगाल के 2 स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ऐसे में ट्रेन के लिए पटना में 60 KM का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। इससे पहले मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का ऐलान किया जा चुका है, जिस पर काम चल रहा है।
