Hot Air Balloon Ride: दिल्ली में हॉट एयर बलून राइड पर लगा ब्रेक, अब कब होगी शुरू ?

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में हॉट एयर बलून राइड। 

Delhi Hot Air Balloon Ride: दिल्ली में हॉट एयर बलून राइड पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर DDA ने जानकारी दी है।

Delhi Hot Air Balloon Ride: दिल्ली के बांसेरा में हॉट एयर बलून राइड पिछले वीकेंड शुरू कर दी गई थी। DDA का कहना है कि 6 और 7 दिसंबर के वीकेंड पर आखिरी समय तक बलून राइड को जारी रखने का प्रयास था। बलून राइड के लिए पहले ही कई जगहों से परमिशन लेनी पड़ती है। लेकिन बांसेरा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की वजह से भीड़ को ध्यान को देखते हुए बलून राइड को इस वीकेंड बंद कर दिया गया। DDA ने बताया कि अगले हफ्ते इस बलून राइड को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि हॉट एयर बलून राइड को पिछले वीकेंड शुरू किया, तब उस दौरान इसे बांसेरा और असीता में एक साथ शुरू करने की योजना थी। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इसे केवल बांसेरा में शुरू किया गया है। राइड के लिए यमुना किनारे 4 जगहों पर मंजूरी ली गई है। शुरूआत में लोग इस राइड का आनंद शाम 4 बजे से केवल 2 घंटे के लिए ले सकेंगे।

असीता में भी नहीं शुरू हुई राइड

DDA के मुताबिक,असीता में भीअभी कुछ परमिशन अधूरी पड़ी हैं, जिसकी वजह से राइड को शुरू नहीं किया गया है। हर बलून राइड 7 से 12 मिनट की होगी, इसके लिए एक व्यक्ति से 3 हजार और GST चार्ज किया जाएगा। शुरुआत में हर टिकट पर 1000 की छूट दी जा रही है। यह छूट दिसंबर और जनवरी तक रहेगी। बलून राइड में 5 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं। बलून राइड का आनंद लोग नवंबर से फरवरी तक ले सकते हैं।

कितनी होगी सवारी ?

बलून सर्विस का रजिस्ट्रेशन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से होता है। DGCA सिविल एविएशन सेक्टर को रेगुलेट करता है। पायलट भी डीजीसीए सर्टिफाइड होता है। बलून को भी एयरवर्थीनेस सर्टिफिकेट दिया जाता है। हॉट एयर बलून एयरक्राफ्ट कैटेगिरी से नीचे आते हैं और इनके लिए भी DGCA ने रूल्स तय किए हैं। इनके नियम काफी कुछ हेलीकाप्टर और बोइंग से मिलते हुए हैं।

इसमें सभी फ्लाइट इंश्योर्ड होती है। फ्लाइट से पहले पायलट का ब्रीथएनालाइजर टेस्ट भी होता है। बलून के साथ छोटी बास्केट भी लगाई गई है। छोटी बास्केट में एक पायलट और 4 लोग राइड कर सकते हैं। वहीं बड़ी बास्केट में 9 लोग और 1 पायलट राइड करेंगे। इस राइड के लिए लोगों का रिस्पॉन्स देखने के लिए छोटी राइड लगाई जा रही हैं। राइड डिमांड ज्यादा होने पर बड़ी बास्केट लगेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story