Hot Air Balloon Ride: दिल्ली में ले सकेंगे 'हॉट एयर बैलून' की सवारी का मजा, इन 2 जगहों पर शुरू होगी राइड

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Hot Air Balloon Ride: दिल्लीवासियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को हॉट एयर बैलून की राइड लेने के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी शहर के अंदर ही 2 जगहों पर हॉट एयर बैलून की हवाई सफर कराने की योजना बना रहा है। DDA के अधिकारियों के मुताबिक, अक्षरधाम के पास कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज परिसर और सूरजमल विहार में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राइड शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
इन जगहों को 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले डेवलप किया गया था, लेकिन लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया। DDA ने इन दोनों जगहों पर हॉट एयर बैलून राइड की सेवा शुरू करने के लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित करते हुए टेंडर जारी किया है।
क्या रहेगी राइड की कीमत?
DDA की ओर से जारी किए गए टेंडर के अनुसार, रेवेन्यू जेनरेट करने और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हॉट एयर बैलून राइड की सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए DDA ने अपने मैनेजमेंट वाले 2 बड़े खेल परिसरों को चुना है। अधिकारियों ने बताया कि इसका संचालन करने वाली कंपनियों को 3 साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा, जिसे ज्यादा से ज्यादा 9 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनियों को बैलून पर विज्ञापन देने की अनुमति भी दी जाएगी। टेंडर के मुताबिक, हॉट एयर बैलून के हवाई सवारी की कीमत कंपनी की ओर से तय किया जाएगा। हालांकि, DDA ने निर्देश दिया कि इनकी कीमत किफायती रखी जाए।
हर दिन कितने घंटे उड़ान की अनुमति
DDA की ओर से जारी टेंडर में बताया गया कि इन 2 जगहों को रेवेन्यू शेयरिंग के मॉडल पर हॉट-एयर बैलूनिंग के संचालन के लिए पेश किया गया है। इसके लिए इन दोनों जगहों पर 60 स्क्वायर मीटर की जगह दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, हर दिन उड़ान के लिए चार घंटे का समय आवंटित किया जाएगा।
