Delhi Hospitals: 7 दिन, 7 कलर... सरकारी अस्पतालों में रोजाना बदलेगा चादर का रंग, क्या फायदे?

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में रोजाना बदलेगा बेडशीट का कलर।
Delhi Hospitals: राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए नई पहल शुरू की गई है। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में 'कलर कोडिंग' व्यवस्था लागू कर दी है। इस व्यवस्था के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में हर दिन अलग-अलग कलर की बेडशीट बिछाई जाएगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
सरकार का कहना है कि इससे अस्पतालों में साफ-सफाई में पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही अस्पताल से होने वाले संक्रमण को भी कम करने में मदद मिलेगी। इससे मरीजों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी ज्यादा राहत और भरोसा मिलेगा। अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 7 कलर के बेडशीट उपलब्ध होंगे, जो हर दिन बदले जाएंगे।
किस दिन कौन सा कलर?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कल कोडिंग व्यवस्था के तहत हफ्ते के 7 दिन अलग-अलग कलर की बेडशीट बिछाई जाएगी। इसके तहत सोमवार को सोमवार को सफेद, मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरा, गुरुवार को बैंगनी, शुक्रवार को नीला, शनिवार को हल्का भूरा और रविवार को पीच कलर की बेडशीट होगी। सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन सभी रंगों की बेडशीट का स्टॉक रखें और हर दिन चादर बदलें।
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह बदलाव 'कायाकल्प' योजना के अंतर्गत किया गया है। इसके तहत दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों के लिए यह पहल शुरू की है। मंत्री ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के हितों को ध्यान रखते हुए 'कलर कोडिंग' क्लीनलीनेस व्यवस्था लागू की गई है।
पंकज सिंह ने बताया कि 'कलर कोडिंग' क्लीनलीनेस व्यवस्था से लिनेन प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही रोजाना साफ-सुथरी और स्वच्छ बेडशीट बदलने से अस्पतालों में हॉस्पिटल एक्वायर्ड इंफेक्शन (एचएआई) का भी खतरा कम हो जाएगा। बता दें कि कायाकल्प गाइडबुक में बताया गया है कि साफ-सुथरी और व्यवस्थित लिनेन व्यवस्था से अस्पताल से होने वाले संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
