Delhi Labourers Death: अस्पताल में सीवेज की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत, लापरवाही का केस दर्ज

2 workers died while cleaning sewage in Delhi hospital
X

दिल्ली के अस्पताल में सीवेज की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Labourers Death: दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल के कैंपस में सीवर की सफाई के लिए उतरे 2 मजदूरों की मौत हो गई। इस मामले में पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस स्टेशन में लापरवाही की वजह से मौत का केस दर्ज किया गया है।

Delhi Labourers Death: दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना पश्चिम विहार के बालाजी एक्शन हॉस्पिटल के कैंपस की बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूर एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम कर रहे थे, जिसे अस्पताल प्रशासन की ओर से वार्षिक रखरखाव का ठेका दिया गया था। इस मामले में पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस स्टेशन में लापरवाही की वजह से मौत का केस दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम 2 मजदूर हॉस्पिटल कैंपस के सीवर में सफाई के लिए उतरे थे। उसी दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6:45 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद पश्चिम विहार और जनकपुरी से फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

यूपी के रहने वाले थे दोनों मृतक

जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों मजदूरों को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को पश्चिम विहार ईस्ट थाने में अस्पताल से दो मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट (MLC) के बारे में सूचना मिली। सूचना पाकर तुरंत कार्रवाई करते हुए पश्चिम विहार ईस्ट के थाना इंचार्ज अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था। मृतकों को पहचान बृजेश (26) और विक्रम (30) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

कैसे हुई दोनों मजदूरों की मौत?

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों मजदूर कार्बन फिल्टर के मेंटेनेंस काम के दौरान बेहोश हो गए थे। यह काम एक्शन बालाजी अस्पताल में एएमसी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। साथ ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर बारीकी से जांच कर रही है। सफाई के दौरान सेफ्टी नॉर्म का इस्तेमाल किया गया था या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।

एक को बचाने में गई दोनों की जान

इस घटना में एक शख्स को बचाने के लिए दूसरे मजदूर की जान चली गई। बताया जा रहा कि पहले एक शख्स सफाई के लिए अंदर गया था, जो वहां पर पर फंस गया। उसे निकालने के लिए दूसरे शख्स को भेजा गया और वह भी अंदर फंस गया। इसकी वजह से दोनों की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story