Delhi Crime: 'मुझे लात मारी,मेरे पति-बेटे को, क्या यह रेप से...,' दिल्ली के लक्ष्मी नगर कांड की पीड़िता का बयान

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दिनदहाड़े पिता-बेटे को पीटा।  

Delhi Crime: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दिनदहाड़े पिता बेटो को नंगा करके पीटा गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Delhi Crime: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिनदहाड़े गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां 2 जनवरी को पिता और बेटे को बीच सड़क पर बदमाशों ने कपड़े उतारकर पीटा है, इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले पीड़ित को उसके घर से जबरन खींचा, फिर सड़क पर घसीटते हुए युवक को नंगा कर बेरहमी से पीटा, उस दैरान उसे बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया, लोग वहां खड़े होकर पूरी घटना को देख रहे थे।

मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके बावजूद भी आरोपी बेखौफ होकर वहीं मौजूद रहे और युवक पीट रहे हैं। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि क पुलिसकर्मी पीड़ित के कपड़े उठाकर उसे देने की कोशिश करता है, लेकिन उस दौरान भी आरोपी पीड़ित को पीटने की कोशिश में लगे हुए हैं। पुलिस की मौजूदगी में भी पीड़ित की पिटाई जारी रही है, ऐसे में यह स्थिति भी कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

जिम को लेकर विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित की पहचान राजेश गर्ग (पिता) के तौर पर हुई है। दोनों पक्षों के बीच जिम को लेकर विवाद बताया जा रहा है, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सभी को कड़ी सजा हो-युवक के पिता

पुलिस पूछताछ में युवक के पिता राजेश गर्ग ने बताया, '2 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मैं बाहर खड़ा था। तभी पिंटू यादव का नौकर शुभम यादव ने मुझे धक्का दिया, उसके बाद, पिंटू यादव और शुभम यादव ने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरे चेहरे पर मुक्के मारे।

उन्होंने आगे कहा कि पिंटू यादव का हमारे घर के नीचे एक फिटनेस सेंटर है, मेरे बेटे की शादी 10 दिन बाद है, आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह पीटा, मैंने अपने बेटे को सड़क पर पड़ा देखा। घटना के बाद से ही मेरे दोनों बेटे घर से चले गए हैं, उन्होंने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए हैं। हमें नहीं पता कि वे कहाँ हैं। पुलिस ने अब तक सिर्फ पिंटू यादव को गिरफ्तार किया है। बाकी सब फरार हैं। मैं चाहता हूँ कि उन सभी को गिरफ्तार किया जाए। उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

क्या यह रेप से कम है - युवक की मां

युवक की मां रीता गर्ग ने मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि, घटना वाले दिन मेरे पति राजेश घर के बाहर खड़े थे। तभी शुभम यादव नाम का एक लड़का आया और मेरे पति को पकड़ लिया। जब मैंने अपने पति को बचाने की कोशिश की, तो पिंटू यादव नाम का एक आदमी आया। उसने अपनी थार गाड़ी इतनी तेज़ी से रोकी कि मेरे पति बाल-बाल बच गए।

उसके बाद उसने मेरे पति को मारना शुरू कर दिया। उसका बेटा मुझे मारने लगा। विकास यादव, पिंटू यादव और शुभम यादव ने मेरे पति को मारना शुरू कर दिया। इससे पहले कि मैं अपने पति को बचा पाती, उन्होंने उन्हें एक पेड़ के पास ज़मीन पर गिरा दिया और मुझे धक्का देकर दूर हटा दिया। उन्होंने मेरे पेट में लात मारी, मेरे बाल खींचे।

उन्होंने मुझे बहुत बेइज्जत किया, मैं मदद के लिए पुलिस स्टेशन भागी। तब तक ये लोग घर में घुस चुके थे, और मेरे बेटे को घसीटकर बाहर ले गए। उन्होंने उसके सारे कपड़े उतार दिए। उसे नंगा करके पीटा गया। लोग देख रहे थे। मेरा बेटा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, क्या यह रेप से कम है? वहीं पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story