Delhi High Court: दिल्ली के लोगों को मिलेगा साफ पानी, हाईकोर्ट ने जलबोर्ड को लगाई फटकार, दिए ये आदेश

Delhi High Court order to Delhi Jal Board for Dirty Water Issue
X

गंदे पानी के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड को हाई कोर्ट का आदेश।

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को गंदे पानी की सप्लाई को लेकर फटकार लगाई है। साथ ही इस समस्या को अगस्त से पहले ठीक करने के आदेश दिए हैं।

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने शुक्रवार को दिल्ली में गंदे पानी की आपूर्ति मुद्दे पर सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कॉलोनियों में गंदे पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि आप लोगों से गंदा पानी पीने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?

जानकारी के अनुसार, बेंच उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पूर्वी दिल्ली के योजना विहार, आनंद विहार, जागृति एंक्लेव और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पीने का बेहद गंदा पानी सप्लाई होता है। इस पर बेंच ने दिल्ली जल बोर्ड को फटकार लगाते हुए कहा कि जब तक कोई कोर्ट का दरवाजा न खटखटाए, तब तक जल बोर्ड अपनी तरफ से कुछ नहीं करेगा? दिल्ली जल बोर्ड क्या चाहता है कि निवासी गंदा पानी पिएं?

बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में लोगों के घरों में गंदा पानी मिल रहा है। इसके कारण निवासियों ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 जुलाई को दिल्ली जल बोर्ड को आदेश दिया कि वे संबंधित इलाकों का निरीक्षण करें।

इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से एक जांच एंजेंसी बनाई गई। एजेंसी ने जांच में पाया कि योजना विहार क्षेत्र में जलापूर्ति पाइपलाइनें काफी पुरानी हो गई हैं। उनको बदलने की जरूरत है। इसके बाद सभी इलाकों को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट बनाई गई। दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से सर्वे के आधार पर स्टेटस रिपोर्ट दायर की गई।

इसमें स्वीकार किया गया कि याचिकाकर्ता के घर व आसपास के क्षेत्रों समेत कई घरेलू कनेक्शन में लगी पाइपलाइन पुरानी हो गई है और टूट भी गई है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने इन समस्याओं का अगस्त से पहले समाधान करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने कहा कि किसी भी विफलता को कोर्ट द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा। इस पर दिल्ली जल बोर्ड ने आश्वासन दिया कि 7 जुलाई तक पाइपलाइन बदलने के लिए टेंडर मांगे जाएंगे। 17 जुलाई तक ठेका देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 20 दिनों का समय दिया जाएगा। बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई 13 अगस्त को की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति के हालात बद्तर हैं। लोगों का कहना है कि दिन के समय पानी नहीं आता है और रात के समय गंदा और बदबूदार पानी आता है। लोगों की शिकायत है कि कोई उनकी समस्या सुनने को तैयार ही नहीं हैं। यहां तक कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story