Delhi High Court: 14 साल की लापता बेटी की तलाश के लिए हाईकोर्ट सख्त, नोएडा SSP को दिया नोटिस

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक 14 साल की लड़की के लापता मामले में सख्त रुख अपनाते हुए नोएडा SSP को नोटिस जारी किया है। एसएसपी को तुरंत सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। बता दें कि नोएडा से एक 14 साल की नाबालिग लड़की 12 जून 2025 से लापता है। उसके माता-पिता ने उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिली।
तब उन्होंने अपनी बच्ची की तलाश के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जस्टिस मनमीत प्रीतम अरोड़ा की बेंच ने इस याचिका की सुनवाई करते हुए पुलिस और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है।
नोएडा पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि लड़की ने शायद अपनी मर्जी से घर छोड़ा हो। हालांकि याचिकाकर्ता के बयान के आधार पर गहराई से मामले की जांच की जा रही है।
गायब हुई थीं तीन लड़कियां, दो बरामद
गौतम बुद्ध नगर पुलिस इस मामले में पूरी तरह से सक्रिय है। बच्ची की बरामदगी के लिए जांच अधिकारी के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में खास बात ये है कि इस मामले में एक साथ तीन लड़कियां गायब हुई थीं। दो लड़कियां नोएडा में मिल चुकी हैं। वहीं यातिकाकर्ता की बेटी का पता नहीं चल पाया है। ऐसे में अब सवाल ये है कि लापता लड़की कहां है?
स्टेटस रिपोर्ट जमा करने के आदेश
इस मामले में कोर्ट ने गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी को स्टेटस रिपोर्ट जमा करने और अगली सुनवाई में जांच अधिकारी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस अरोड़ा ने साफ कहा कि इस मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही हर्ष विहार पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी को निर्देश दिए कि वो आज के आदेश को नोएडा एसएसपी पहुंचाएं और ताजा स्टेटस रिपोर्ट पेश करें। इस मामले में वेकेशन बेंच के सामने 27 जून को अगली सुनवाई की जाएगी।
