Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 3 नए न्यायाधीश, अब जजों के पद कितने रिक्त?

Delhi High Court gets 3 new judges
X

दिल्ली हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज। 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने इन जजों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की थी। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने आज तीनों नए जजों को शपथ दिलाई।

दिल्ली हाईकोर्ट को आज तीन नए न्यायाधीश मिल गए हैं। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने न्यायमूर्ति दिनेश मेहता, अवनीश झिंगन और चंद्रशेखरन को पद की शपथ दिलाई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने इन जजों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद आज तीनों ने जजों ने शपथ ले ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यायमूर्ति दिनेश मेहता और अवनीश झिंगन को राजस्थान उच्च न्यायालय से दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है। न्यायमूर्ति मेहता को 16 नवंबर 2016 को राजस्थान उच्च न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था। वहीं, 1 नवंबर 2023 को न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित करके राजस्थान हाईकोर्ट में नियुक्त किया गए। न्यायमूर्ति चंद्रशेखरन सुधा केरल को केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित किया गया है। उन्हें 20 अक्टूबर 2021 को केरल हाईकोर्ट का जज नियुक्ति दी गई थी।

दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या कितनी?

दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की संख्या 41 थी, लेकिन अब तीन नए जजों के आने से जजों की कुल संख्या 44 हो गई है। बता दें कि जजों की स्वीकृत संख्या 60 है, लिहाजा 16 पद रिक्त हैं।

गुरुवार को मिले थे तीन नए जज

इससे पूर्व भी दिल्ली हाईकोर्ट को तीन नए जज मिले थे। गुरुवार को हुए एक औपचारिक कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने जज शैल जैन, मधु जैन और विनोद कुमार को शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य, अन्य प्रतिष्ठित कानूनी विशेषज्ञ मौजूद थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story