DUSU Election 2025: दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, डूसू चुनाव में जीत पर जुलूस निकालने पर रोक

Delhi High Court bans victory processions after DUSU election results
X

दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव में जीत पर जुलूस निकालने पर रोक लगाई।

DUSU Election 2025: दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि डूसू चुनाव में जीत के बाद राजधानी में कहीं पर भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। जानें क्या है मामला...

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (डूसू) चुनाव को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने डूसू चुनाव में जीत के बाद राजधानी में किसी तरह का विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि डूसू चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कहीं पर भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

इसके अलावा कोर्ट ने पुलिस, डीयू और नागरिक प्रशासन को निर्देश दिया कि डूसू चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर हर संभव कदम उठाए जाएं। बता दें कि इससे एक दिन पहले भी हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव के दौरान छात्र संगठनों द्वारा नियमों को तोड़ने को लेकर डीयू प्रशासन पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

डूसू चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त

बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कठोर टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा, 'हम डूसू चुनाव में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं लेकिन यदि चुनाव संतोषजनक तरीके से नहीं संपन्न कराए गए तो हम पदाधिकारियों का काम भी रोक सकते हैं।' अदालत ने आदेश दिए कि डूसू चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसको लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच सख्त निर्देश दिए हैं। बता दें कि हाईकोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें डूसू चुनावों के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचाने (जैसे पोस्टर लगाना, दीवारों पर लिखना आदि) से जुड़े मामलों के लिए लगाई गई थी।

मंगलवार को हुई थी झड़प

मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में छात्रों के बीच झड़प होने की घटना सामने आई थी। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने उनके समर्थकों पर ऊपर हमला किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें पुलिस मामला शांत कराते हुए दिखाई दे रही थी।

18 सितंबर को डूसू चुनाव

बता दें कि 18 सितंबर (गुरुवार) को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ यानी डूसू चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी छात्र संगठन अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। डूसू चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थम गया है। इस चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई में कड़ी टक्कर देखी जा रही है।

एबीवीपी डूसू के अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (एआईएसए) ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इस गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार अंजलि को मैदान में उतारा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story