Delhi Traffic Jam: वीकेंड पर जाम से बुरा हाल, 8 से 13 दिसंबर तक इन सड़कों से बचें

दिल्ली में ट्रैफिक जाम।
Delhi Traffic Jam: दिल्ली में वीकेंड पर एक बार पिर भयंकर जाम की स्थिति देखने को मिली। दिल्ली के पर्यटन वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की भारी समस्या के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोधी रोड को बंद कर दिया। इसके कारण लोधी रोड फ्लाईओवर से हुमायूं रोड की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया।
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही। कई जगहों पर गाड़ियां दौड़ती यी चलती नहीं बल्कि रेंगती नजर आईं। कार सवार, बाइक सवार और ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग गए। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।
इन इलाकों में वीकेंड पर लंबा जाम
रविवार को ओबेरॉय फ्लाईओवर, लोधी रोड और इसके आसपास के इलाकों में मेन रूट पर भारी जाम लगा रहा। कई इलाकों में सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ट्रैफिक के कारण रोजाने से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी जगह-जगह तैनात हैं। इसके बावजूद जाम की समस्या लगातार बनी रही।
8 से 13 दिसंबर इन रास्तों से बचें
जानकारी के अनुसार, 8 से 13 दिसंबर 2025 तक लाल किले में सांस्कृतिक विरासत के लिए अंतर-सरकारी समिति के 20वें सत्र आयोजित किया जा रहा है। इसके कारण सुबह 8 बजे रात 9 बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग तक डायवर्जन रहेगा। जरूरत के अनुसार, छत्ता रेल चौक, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग, शांति वन चौक, जीपीओ चौक, दिल्ली गेट और हनुमान मंदिर क्रॉसिंग पर भी रूट डायवर्ट किया जा सकता है।
यहां पार्क करें गाड़ी
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सलाह दी गई है कि वे निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही गाड़ी पार्क करें। परेड ग्राउंड, एएसआई पार्किंग (लाल किला), दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल, चर्च मिशन रोड पार्किंग में गाड़ी पार्क करने का ऑप्शन है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करने या पार्क करने से मनाही की है।
