Delhi HC: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के विवादित सीन पर कल होगी सुनवाई, जानिये आज क्या हुआ?

Delhi High Court
X
समीर वानखेड़े ने 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को किया था अरेस्ट। 
समीर वानखेड़े ही वह अधिकारी हैं, जिन्‍होंने 2021 में आर्यन खान को हाई-प्रोफाइल ड्रग मामले में अरेस्ट किया था। उन्होंने आर्यन खान के शो के एक दृश्य को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

दिल्ली उच्च न्यायालय आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के मानहानि के मुकदमे की सुनवाई कर रहा है। समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित नेटफ्लिक्स शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कथित तौर पर उनका उपहास करने वाले दृश्यों को हटाने की मांग की है। इस शो का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है। न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव की कोर्ट मामले की सुनवाई कर रही है।

रेड चिलीज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल पेश हुए। उन्होंने कहा कि इस दृश्य की शुरुआत एक आदमी के धूम्रपान करने से होती है। एक अति उत्साही अधिकारी आता है और वास्तव श्रीवास्तव की ओर इशारा किया जाता है। यह 1 मिनट 16 सेकंड का दृश्य है। यह एक डार्क कॉमेडी है... बीमार मुद्दों की पैरोडी दिखाती है। पूछा कि क्या व्यंग्य और कल्पना एक साथ रह सकते हैं? ऐसा कोई नियम नहीं कि ये एक साथ नहीं रह सकते... दोनों के एक साथ रहने में कोई समस्या नहीं है। दुर्भावना या द्वेष कहां है? यह एक बॉलीवुड पार्टी में एक सफलता की कहानी के बारे में है।

अधिवक्ता ने आगे कहा कि यह श्रृंखला लगभग 20 अलग-अलग मुद्दों पर आधारित है। हम कॉर्डेलिया क्रूज घटना पर कोई वृत्तचित्र नहीं दिखा रहे। आपने शिकायत में इतने पन्ने लिखकर बताया कि आपका रिकॉर्ड बेदाग है। नेटफ्लिक्स ने आपके खिलाफ जांच और साक्षात्कारों का विवरण जारी किया है। ईडी ने भ्रष्टाचार का मामला शुरू किया... इंडिया टुडे के एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि वानखेड़े के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण दिया गया है। ये 2023 के मामले हैं, जो सार्वजनिक डोमेन में हैं, ये समाचार रिपोर्टों का हिस्सा हैं।

अधिवक्ता ने आगे कहा मैं इस शो का बचाव नहीं कर रहा हूं। आपको इंटरव्यू देने का बहुत शौक है, अपने लहजे पर ध्यान दीजिए। यह नहीं कह सकते कि बॉलीवुड में बुराइयों को दर्शाने वाला व्यक्ति अति उत्साही अधिकारियों को नहीं दिखा सकता। दूसरे लोग क्या कहते हैं, इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हो सकता हूं। मुझे बॉलीवुड की समस्याओं को चित्रित करने का पूरा अधिकार है। अगर मुझे किसी को प्रोजेक्ट करना भी पड़े, तो कोई सरकारी अधिकारी इतना कमजोर नहीं हो सकता है। दिल्ली न्यायालय ने नेटफ्लिक्स की ओर से दलीलें सुनने के लिए कल यानी 27 नवंबर की तिथि तय की है।

समीर वानखेड़े मानहानि केस

दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में माना था कि समीर वानखेड़े वाले विवादित सीन भले ही व्यंग्य हो, लेकिन इसमें स्पष्ट रूप से पक्षपात झलकता है। अदालत ने कहा था कि व्यंग्य भी पूर्वाग्रह व्यक्त कर सकता है। इस मामले में लगता है कि यह आर्यन खान और समीर वानखेड़े के बीच असल जिंदगी के इतिहास से प्रभावित है। इसके बाद कोर्ट ने मामले को आगामी तिथि के लिए स्थगित कर दिया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफिल्क्स के एक सूत्र ने बताया था कि दिल्ली अदालत की टिप्पणी के बाद फैसला लिया गया है कि यह विवादित फुटेज 2 मिनट की है, जिसे हटाने को शो पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को आगे बढ़ाने की बजाए एडिट किया जाएगा। अब दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले पर कल यानी 27 नवंबर को बहस होगी।

किस बात पर भड़के समीर वानखेड़े

बता दें कि समीर वानखेड़े ही वह अधिकारी हैं, जिन्‍होंने 2021 में आर्यन खान को हाई-प्रोफाइल ड्रग मामले में अरेस्ट किया था। बाद में आर्यन के खिलाफ सभी आरोप वापस ले लिए गए और क्‍लीन चिट मिली थी। आर्यन खान की इस सीरीज पर समीर वानखेड़े ने आपत्ति जताई है कि उस शो में उनके जैसे एक किरदार को दिखाया गया है, जो कि न केवल उनका बल्कि पूरे प्रशासन का माखौल उड़ाने जैसा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story