Delhi-Haryana Weather: दिल्ली और हरियाणा में कैसा रहेगा रविवार, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

दिल्ली-एनसीआर मौसम अपडेट
Delhi-Haryana Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम आंखमिचौली का खेल खेल रहा है। कभी तेज हवा के साथ बादल, तो कभी धूप के कारण चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि अभी आसमान में आते-जाते बादलों और हवा के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत है। आज 25 मई को आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है, लेकिन किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
25 मई को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 25 मई को आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा आसमान में आते-जाते बादल, तेज हवाएं और हल्की बारिश आपके वीकेंड को सुहाना बना देंगे। हालांकि कुछ इलाकों में गर्मी परेशान कर सकती है।
26 और 27 मई को कैसा रहेगा मौसम?
वहीं 26 मई के लिए मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है। इसके तहत 26 मई सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
27 मई को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही बिजली की चमक और गड़गड़ाहट भी देखने और सुनने को मिल सकती है। इस दिन न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
अगर हरियाणा के मौसम की बात करें, तो 25 मई को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। वहीं 26 मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है।