Power Cut: 17 जून को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बिजली गुल, जानें आपके इलाके में कब होगी कटौती

Delhi power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi-NCR Power Cut: दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में 17 जून को बिजली कटौती की सूचना दी गई है। कहा गया कि मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए लिस्ट भी जारी की गई है।

Delhi-NCR Power Cut: दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में 17 जून को बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। दिल्ली की बिजली सप्लाई कंपनी टाटा पावर और ग्रेटर नोएडा की नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने इसके लिए लिस्ट जारी करते हुए सूचना दी है। इस लिस्ट में ग्रेटर नोएडा की गौर सेंटर, गौर मॉल, गौर क्लब और GC-7 का नाम शामिल है। वहीं दिल्ली की बादली बवाना, मंगोलपुरी और नरेला का नाम शामिल है।

दिल्ली के किन इलाकों में होगी बिजली कटौती

  • दिल्ली के बादली इलाके के प्रहलादपुर में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दिल्ली के बवाना इलाके के महावीर विहार में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के इंदिरा झील इलाके का कुछ हिस्सा, सेक्टर 6 वेस्ट फ्रेंड्स एन्क्लेव और इसके आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दिल्ली के नरेला इलाके के बख्तावरपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की की सूचना दी गई है।

16 जून को दिल्ली के इन इलाकों में हुई बिजली कटौती

  • मंगोलपुरी के राजीव नगर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की गई।
  • केशव नगर के शास्त्री नगर इलाके में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली कटौती हुई।
  • नरेला के बख्तावरपुर और हामिदपुर में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली नहीं आई।
  • केशवपुरम के श्रीनगर एक्सटेंशन में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बत्ती गुल रही।
  • बादली के शाहाबाद में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली कटौती की गई।

ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में कटेगी बिजली

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी सेंटर, गौर मॉल, गौर क्लब, जीसी-7 में बिजली कटौती (Noida Power Cut) की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी NPCL ने बताया है कि ये बिजली कटौती मेंटेनेंस वर्क के कारण की जा रही है, जो पहले से प्लान की हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story