Power Cut: दिल्ली और नोएडा के 15 से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, 16 जून को 4 घंटे तक झेलनी होगी समस्या

X
दिल्ली में बिजली कटौती
Delhi Power Cut: दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में 16 जून को बत्ती गुल रहने वाली है। इस दिन 2 से 4 घंटे बिजली नहीं आएगी। दिल्ली में पावर सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट जारी की है।
Power Cut: दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में कल बिजली कटौती की सूचना दी गई है। पावर सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर और ग्रेटर नोएडा की नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में दिल्ली के बादली, नरेला, केशवपुरम, मंगोलपुरी के इलाके शामिल हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-3, नॉलेज पार्क-5, AWHO सोसायटी और IFS सोसायटी शामिल हैं। इस लिस्ट में बताया गया है कि प्रभावित इलाकों में 2 से 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कार्य और प्रोजेक्ट वर्क के लिए की जाएगी।
दिल्ली के इन इलाकों में बिजली बाधित
- दिल्ली के मंगोलपुरी के राजीव नगर इलाके में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली बाधित रहेगी।
- दिल्ली के केशव नगर के शास्त्री नगर इलाके में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला के बख्तावरपुर इलाके के कुछ हिस्से में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला के हामिदपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
- मंगोलपुरी के E6,7 BLK S. PURI में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
- केशवपुरम के श्री नगर एक्सटेंशन में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटों के लिए बत्ती गुल रहने वाली है।
- बादली के सहाबाद इलाके में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे बत्ती गुल रहेगी।
ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में कटेगी बिजली
- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-3 के ए और बी ब्लॉक में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ढाई घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- ग्रेटर नोएडा की AWHO सोसायटी और IFS सोसायटी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
- इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 इलाके में दोपहर 3.30 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
