Delhi Power Cut: 5 जून को दिल्ली, ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में कटेगी बिजली, घंटों झेलना होगा गर्मी का सितम

Delhi and Greater Noida Power Outage
X

दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती    

Delhi Power Outage: 5 जून को दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती की जानी है। इसके लिए बिजली वितरण कंपनियों ने लिस्ट जारी की है। आप भी ये लिस्ट चेक कर लें कि कहीं आपका इलाका भी तो इसमें शामिल नहीं है।

Delhi Bijli Katauti- Power Outage: बीते कुछ दिनों से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली की कटौती की समस्या आम हो गई है। कभी मौसम के कारण, तो कभी अन्य कारणों से बिजली कट जाती है। हालांकि कई बार बिजली कंपनियां सुनियोजित तरीकों से बिजली कटौती करती है। बिजली वितरण कंपनियों ने 5 जून 2025 के लिए दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के लिए बिजली कटौती की सूची जारी की है। आइए चेक करते हैं एरिया लिस्ट...

विकासपुरी के इन इलाकों में कटेगी बिजली

5 जून को दिल्ली के विकासपुरी इलाके के ब्लॉक ई, ब्लॉक ई प्रॉमिस अपार्टमेंट, बुढेला गांव, नवयुग आदर्श अपार्टमेंट में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग इन इलाकों में कुछ मेंटेनेंस काम करने वाला है। इसके कारण दोहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • 5 जून को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 में दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक बिजली कटौती सुनियोजित है।
  • वहीं ग्रेटर नोएडा के गिरधरपुर गांव और हटिया गांव में दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिजली कटौती की जानी है।

4 जून को दिल्ली के इन इलाकों में की गई बिजली कटौती

  • आज 4 जून को दिल्ली के अलकननंदा इलाके के हरिजन कॉलोनी ब्लॉक-डी में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 5 घंटों के लिए बिजली कटौती हुई।
  • नजफगढ़ के धरमपुरा इलाके में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 4 घंटे बत्ती गुल रही। इस बिजली कटौती की वजह ट्रांसफॉर्मर रिप्लेसमेंट था। इस इलाके में बिजली की समस्या को दुरुस्त करने के लिए ट्रांसफार्मर रिप्लेस किया गया है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story