Delhi Government: दिल्ली आएंगे अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट, सिंगर एकॉन-लियोनेल मेसी समेत ये दिग्गज करेंगे दौरा

rapper travis scott program in Delhi
X

रैपर ट्रैविस स्कॉट का दिल्ली में कार्यक्रम।

Delhi Government: दिल्ली सरकार दिल्ली को क्रिएटिव कैपिटल बनाने के लिए काम कर रही है। इस साल के अंत तक मेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट, सिंगर एकॉन, लियोनेल मेसी समेत कई कलाकार दिल्ली आ सकते हैं।

Delhi Government: दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी को देश की 'रचनात्मक राजधानी' (क्रिएटिव कैपिटल) बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली में अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट और गायक एकॉन अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के दिल्ली दौरे के लिए भी बात चल रही है। अगर सब ठीक रहता है, तो लियोनेल मेसी दिसंबर के अंत तक दिल्ली आ सकते हैं।

सीएम रेखा गुप्ता ने इस बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली तेजी से इवेंट फ्रेंडली सिटी और भारत की क्रिएटिव कैपिटल के रूप में उभर रही है। उन्होंने लिखा कि आने वाले 80 दिनों में दिल्ली 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की मेज़बानी करने वाली है। इन आयोजनों में दुनिया भर के कलाका, बड़ी हस्तियां और लाखों दर्शक शामिल होंगे।

उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार ने दिल्ली को इवेंट-फ्रेंडली बनाने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं। स्टेडियमों के शुल्क घटाकर, सुविधाओं को उन्नत बनाकर और सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से परमिशन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए दिल्ली को विश्वस्तरीय आयोजनों के लिए तैयार किया गया है।

यह पहल केवल संस्कृति और मनोरंजन तक सीमित नहीं है। यह पर्यटन को नई गति, रोजगार के नए अवसर और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ताकत देने वाली पहल है। हर आयोजन के साथ होटल, परिवहन, खाद्य उद्योग, हैंडीक्राफ्ट, इवेंट मैनेजमेंट और स्थानीय बाजारों को भी नई ऊर्जा और पहचान मिलेगी।'

वहीं इस बारे में संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी दिल्ली क्रिएटिव कैपिटल बनने जा रही है। अगले 80 दिनों में 30 बड़े इवेंट आयोजित किए जाएंगे। लाइव एंटरटेनमेंट और इकॉनमी को साथ लेकर चलने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। सीएम रेखा गुप्ता ने उसी विजन को आगे बढ़ाते हुए इसका रोडमैप तैयार किया है। दिल्ली के इन इवेंट्स में दुनिया और देश के बड़े कलाकार दिल्ली आएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंजाबी पॉप गायक एपी ढिल्लों, अमेरिकन रैपर एकॉन, कनाडाई गायिका जोनिता गांधी, संगीतकार राधिका दास, फूटबाल खिलाड़ी लियोनल मेसी समेत दुनियाभर से कई कलाकार दिल्ली आकर परफॉर्म करेंगे। आगामी 7 दिसंबर को एपी ढिल्लों का दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। वहीं एकॉन का कॉन्सर्ट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 9 नवंबर और जोनिता का कॉन्सर्ट NSI प्रदर्शनी ग्राउंड में 9 नवंबर को तय हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story