Delhi Govt: दिल्ली में सरकारी स्कीम से कटेंगे ये नाम, CM रेखा गुप्ता का क्या प्लान?
दिल्ली सरकार जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा करेगी।
Delhi Govt Schemes: दिल्ली में सरकार की ओर से गरीब-बुजुर्ग और जन कल्याण के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब दिल्ली सरकार इन सभी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, जिससे सिर्फ उन लोगों को ही लाभ मिल सके जो उसके पात्र हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन योजनाओं में सुधार लाने के साथ पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही दिव्यांगजनों को डिजिटल पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
इस दौरान सीएम ने दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने समाज के वंचित वर्ग के साथ धोखाधड़ी की है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि सोमवार को सीएम रेखा गुप्ता ने सचिवालय में हाई-लेवल मीटिंग की। इसमें सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट और SC/ST वेलफेयर डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी शामिल रहे।
पिछली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सीएम रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने दिल्ली के वंचित समुदायों से लगातार धोखाधड़ी और लापरवाही की है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए बनाई गई योजनाओं से उन लोगों को भी लाभ मिला, जो अपात्र थे। सीएम ने पिछली AAP सरकार के कार्यकाल के दौरान विधवा पेंशन के वितरण में गंभीर अनियमितताएं थीं।
सीएम ने कहा कि कई महिलाओं को बिना जांच के ही पेंशन दी गई, जो उसके लिए पात्र नहीं थीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार इस तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी, जो इसके लिए वास्तव में पात्र हैं। वहीं, अपात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार की योजनाएं
- दिल्ली में गरीबों और बुजुर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है। इसके तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को हर महीने 2,000 से 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता का लाभ मिलता है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक 4 लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
- इसके अलावा राजधानी दिल्ली में दिव्यांग सहायता योजना भी चलाई जा रही है। इसके तहत गंभीर रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक कुल 1.34 लाख लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं।
- वहीं, दिल्ली परिवार लाभ योजना के तहत परिवार में कमाने वाले सदस्य की मृत्यु होने पर भी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके तहत परिवार को 20,000 रुपये की मदद दी जाती है। अभी तक कुल 1,100 से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।
- SMILE योजना के तहत दिल्ली में भीख मांगने वालों को रहने के लिए घर मुहैया कराया जाता है। उन्हें ट्रेनिंग देकर काउंसलिंग भी की जाती है। साथ ही रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है।
सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन सभी योजनाओं की जांच की जाए। इन योजनाओं का लाभ ले रहे अपात्र लोगों को नाम हटाया जाए और उन लोगों का नाम जोड़ा जाए, जो इसके पात्र हों।
