Delhi Govt: दिल्ली के कारोबारियों के लिए बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले मिलेगा ये तोहफा

Delhi CM Rekha Gupta meeting with officials of trade and tax department
X

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की व्यापार और कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक।

Delhi Govt: दिल्ली की बीजेपी सरकार ने कारोबारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिवाली से पहले कारोबारियों का बकाया जीएसटी रिफंड उनके खातों में भेज दिया जाएगा।

Delhi Govt: दिल्ली के व्यापारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली के कारोबारियों का पिछले 6 सालों से लंबित करीब 1,600 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। यह रिफंड दिवाली से पहले कारोबारियों के खातों तक पहुंचा दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के कारोबारियों का यह लंबित जीएसटी रिफंड साल 2019 से बकाया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को व्यापार और कर विभाग (जीएसटी) के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद इसकी घोषणा की। दिल्ली सरकार का यह ऐलान उन कारोबारियों के लिए दिवाली तोहफा होगा, जो लंबे समय से जीएसटी रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही कारोबारियों को आर्थिक मदद भी मिलेगी।

पिछली सरकार पर कसा तंज

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि यह राशि दिवाली से पहले जारी कर दी जाएगी, जिससे व्यापारी समुदाय इस उत्सव को उत्साह के साथ मन सकें। इस दौरान उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी के सरकार पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि पिछली आप सरकार ने व्यापारियों के इस जायज हक को लौटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसकी वजह से कारोबारियों के हक का पैसा लंबे समय से अटका रहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिवाली से पहले पूरी बकाया राशि व्यापारियों को रिफंड की जाए।

निपटान के लिए नया सिस्टम तैयार

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों के जीएसटी रिफंड के मामलों का निपटारा करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जाएगा। सीएम ने बताया कि दिल्ली जीएसटी विभाग ने आईआईटी हैदराबाद के साथ मिलकर एक आईटी मॉड्यूल विकसित किया है। इससे जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया तज और पारदर्शी होगी। इस सिस्टम की मदद से हर तरह के आवेदन का निपटान सही तरीके से समय पर किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story