Free Coaching: दिल्ली में JEE-NEET-CA की फ्री कोचिंग... 2200 छात्र ले रहे लाभ, देखें डिटेल्स

दिल्ली में 2200 छात्रों को मिल रही फ्री कोचिंग।
Delhi Free Coaching: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार बच्चों को बड़ी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फीस नहीं भरनी पड़ेगी। दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे 'महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन' के तहत बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सरकार जेईई, एनईईटी, सीएलएटी, सीए और सीयूईटी जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 2,200 मेधावी छात्रों को फ्री में प्रोफेशनल कोटिंग दी जा रही है। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स...
21 करोड़ का बजट
दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस मिशन का मकसद सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि मेधावी छात्रों के बड़े-बड़े सपनों को उड़ान देना और भविष्य के लिए स्कूल तैयार करना है। इस दौरान इन बच्चों की मानसिक सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा। सरकार का यह कदम उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, जो अपनी अच्छी कोचिंग का खर्च नहीं उठा पाते हैं। शिक्षा मंत्री के अनुसार, इस योजना के लिए बजट में 21 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
छात्राओं के लिए सीट रिजर्व
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सरकार ने 2200 सीटों में से छात्राओं के लिए सीटें रिजर्व करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत जेईई, एनईईटी, सीएलएटी और सीए फाउंडेशन कोर्स में 50-50 सीटें विशेष रूप से छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा सीयूईटी-यूजी कोर्स के लिए 1,000 बच्चों को फ्री कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें 150 सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व रखी जाएंगी।
अधिकारियों के अनुसार, इन छात्रों को आकाश इंस्टीट्यूट, नारायण अकादमी, केडी कैंपस और रवींद्र इंस्टीट्यूट समेत सूचीबद्ध संस्थानों के माध्यम से कोचिंग प्रदान की जाएगी।
सीईटी में कितने छात्रों ने लिया भाग?
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि 30 अक्टूबर को सीआटी-2025 एग्जाम कराए गए, जिसमें 62,000 छात्रों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि चयनित छात्रों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और 26 नवंबर, 2025 से फिजिकल क्लासेस भी शुरू हो गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
