Delhi Government: मरीजों के तीमारदारों को नहीं होगी परेशानी, 5 रुपए में मिलेंगी सुविधाएं

Delhi Government Hospital Vishram Grih Project
X

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में शुरू होगा विश्राम गृह प्रोजेक्ट।

Delhi Government: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीज के साथ रहने वाले तीमारदारों के आराम के लिए सरका 'विश्राम गृह' बनाने की योजना बना रही है। इसके लिए उन्हें केवल 5 रुपए का मामूली शुल्क खर्च करना होगा।

Delhi Government: सरकारी अस्पतालों में मरीज के साथ रहने वाले तीमारदारों को अकसर परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें जमीन पर सोना पड़ता है और कई बार बाहर भी रहना पड़ता है। हालांकि दिल्ली सरकार सरकारी अस्पतालों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। इस परियोजना से उन मरीजों के परिवार वालों को राहत मिलेगी, जो काफी दूर से अपने मरीज से मिलने आते हैं। अब उन्हें बार-बार घर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली सरकार 5 रुपए के मामूली शुल्क में रहने की सुविधा देने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में दिल्ली सरकार अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए पायलट परियोजना शुरू करने जा रही है, जिसका नाम 'विश्राम गृह' है। इस परियोजना के तहत अस्पतालों में तीमारदारों को आराम करने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना की शुरुआत लोक नायक अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और अंबेडकर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पतालों में विश्राम गृह बनाए जाएंगे, जहां तीमारदारों के परिवार के एक या दो लोग रह सकेंगे। इसके लिए उन्हें 5 रुपए की मामूली रकम देनी होगी। इन विश्राम गृह में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आने वाले महीनों में इस परियोजना को 4 से 5 अस्पतालों में शुरू किया जाएगा। विश्राम गृह में भोजन, बिस्तर और स्वच्छ शौचालय की सुविधा दी जाएगी। सरकार के इस कदम से तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें गंदे शौचालय और असुरक्षित जगहों पर नहीं सोना होगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि इस परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल (PPP Model) के तहत बनाया जाएगा। इस परियोजना से मरीजों के परिवारवालों को राहत मिलेगी। दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए दूर से आने वाले तीमारदारों के लिए यहां रहना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव होगा, अस्पताल परिसर में मौजूदा कैबिनों या खाली पड़ी बिल्डिंग्स में विश्राम गृह बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार न केवल अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को मजबूत बना रही है बल्कि मरीजों और तीमारदारों की भलाई के लिए भी ध्यान दे रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story