New Ration Card: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी... 12 साल बाद बनेंगे नए राशन कार्ड! अपात्र लोग होंगे बाहर

Delhi Ration Card
X

दिल्ली में 12 साल बाद फिर बनेंगे राशन कार्ड।

Delhi Ration Card: दिल्ली सरकार 12 सालों बाद नए राशन कार्ड बनाने की तैयारी कर रही है। साथ ही अयोग्य राशन कार्ड को रद्द भी किया जाएगा। जानें किसे मिलेगा लाभ...

Delhi Ration Card: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली सरकार 12 सालों बाद एक बार फिर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 3 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार राशन कार्ड की लिस्ट में से अपात्र लोगों के नाम भी हटाने की तैयारी कर रही है, जो सरकारी योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं।

बता दें कि आखिरी बार दिल्ली के अंदर साल 2013 में राशन कार्ड बनाए गए थे। इसके बाद से बहुत से लोगों ने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया, लेकिन अभी तक उनका कार्ड नहीं बन पाया है। ऐसे में सरकार उन हजारों परिवारों की परेशानी दूर जल्द दूर कर सकती है।

इन लोगों के कटेंगे नाम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि कई मौजूदा राशन कार्ड इनकम टैक्सपेयर्स, मृत व्यक्तियों या सिस्टम में डुप्लीकेट एंट्री के रूप में दिखाई देते हैं। इस तरह के राशन कार्ड की पहचान करने और उनके नाम हटाने के लिए वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जाएगा।

इस दौरान अयोग्य परिवारों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इससे सालों से इंतजार कर रहे पात्र परिवारों के लिए नया राशन कार्ड जारी किया जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र ने दिल्ली सरकार को सूचित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएस) लाभार्थियों के रूप में सूचीबद्ध 1,71,702 राशन कार्ड धारक आयकरदाता हैं, जिसके चलते वे सब्सिडी वाले राशन के हकदार नहीं हैं।

दिल्ली में कितने अयोग्य राशन कार्ड?

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में 10,549 राशन कार्ड धारकों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद उनके राशन कार्ड एक्टिव हैं। इसके अलावा 80,000 से ज्यादा नकली लाभार्थियों का भी पता चला है। ये 80,103 मामले ऐसे व्यक्तियों से जुड़े हैं, जिनकी डिटेल्स कई बार दर्ज है या जिनके पास एक से ज्यादा एक्टिव राशन कार्ड हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र ने लाभार्थियों की सूची को संशोधित करने के लिए कहा है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत अयोग्य कार्ड धारकों को हटाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें उनसे जवाब मांगने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

दिल्ली में करीब 3 लाख आवेदन पेंडिंग

बता दें कि दिल्ली सरकार के पास मौजूदा समय में 2.89 लाख से ज्यादा आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। इनमें साल 2013 से लेकर अभी तक के आवेदन शामिल हैं। अधिकारियों की मानें, तो जब तक मौजूदा अयोग्य राशन कार्ड को नहीं हटाया जाता है, तब तक नए जारी नहीं किए जा सकते हैं। दरअसल, केंद्र ने दिल्ली में लाभार्थियों की संख्या तय की है, जो कि 72,77,592 है। मौजूदा समय की बात करें, तो अभी राजधानी में कुल लगभग 17.5 लाख एक्टिव राशन कार्ड हैं।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत, दिल्ली में 1,958 उचित मूल्य की दुकानों में हर महीने राशन वितरित किया जाता है। प्राथमिकता वाले परिवारों को हर महीने 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल मिलता है। वहीं, अंत्योदय अन्न योजना के तहत सबसे गरीब कैटेगरी के परिवारों को हर महीने 21 किलोग्राम गेहूं, 14 किलोग्राम चावल, 1 किलोग्राम चीनी दिया जाता है। बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 66,005 अंत्योदय अन्न योजना कार्ड हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story