PM Modi Birthday: दिल्लीवालों के लिए खास होगा PM मोदी का बर्थडे, 16 दिन में शुरू होंगी 75 योजनाएं

Delhi govt to celebrate Seva Pakhwada on PM Modi birthday
X

दिल्ली सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाएगी।

PM Modi Birthday Special: दिल्ली सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेगी। इस दौरान दिल्ली की जनता को कई विकास परियोजनाएं सौंपी जाएंगी।

PM Modi Birthday: दिल्लीवासियों के लिए यह महीना बेहद खास होने वाला है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक दिल्ली में 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन होगा। इस दौरान दिल्ली के लोगों के लिए 75 लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया जाएगा। इस सेवा पखवाड़े के दौरान कुल 75 नई सेवाएं और योजनाएं दिल्ली की जनता को सौंपी जाएंगी।

सेवा पखवाड़ा में क्या होगा खास?

इस दौरान 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही 5 बड़े अस्पतालों का शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान के तहत बड़े स्तर पर स्वच्छता ड्राइव चलाई जाएगी। 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान शिक्षा, आवास, परिवहन और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी कई विकास परियोजनाएं दिल्लीवासियों को सौंपी जाएंगी।

रुकी परियोजनाओं की भी होगी शुरुआत

सीएम रेखा गुप्ता ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही लंबे समय से रुकी परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी।

दिल्ली सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह 'सेवा पखवाड़ा' सिर्फ औपचारिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि इसमें जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर राज्य और हर नागरिक के लिए समान रूप से काम किया है। इसी भावना के साथ दिल्ली सरकार भी पीएम मोदी के सम्मान में सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story