Delhi Doctors Bharti: दिल्ली में 1593 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती शुरू, इन अस्पतालों में होगी पोस्टिंग

Senior Resident Doctors Recruitment
X

दिल्ली में 1593 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती शुरू।

Senior Resident Doctors Recruitment: दिल्ली के अस्पतालों में 1,593 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जानें पूरी डिटेल्स...

Senior Resident Doctors Recruitment: राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार ने शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 1,593 सीनियर डॉक्टरों की भर्ती की घोषणा की है। इससे राजधानी के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और कल्याण विभाग की ओर से एनेस्थीसिया, नेत्र विज्ञान, न्यूरोसर्जरी, बाल रोग, चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, रेडियोलॉजी और हड्डी रोग जैसी विभिन्न विशेषज्ञताओं के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर रखी गई है।

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। ये इंटरव्यू मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) या उससे जुड़े अस्पतालों में आयोजित होंगे।

इन अस्पतालों में पद खाली

दिल्ली के कई अस्पतालों में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जानी है। राजधानी के लोकनायक अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय, जीटीबी, बाबा साहेब आंबेडकर, बुराड़ी, संजय गांधी मेमोरियल और मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में सैकड़ों पद खाली है, जिन्हें जल्दी ही भरा जाएगा। इनमें से सिर्फ एलएनजेपी में 242 और जीटीबी अस्पताल में 205 पद खाली हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीनियर रेजिडेंट का कार्यकाल 3 साल की अवधि का होगा। इसमें भारत में कहीं भी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में तदर्थ/नियमित आधार पर सीनियर रेजिडेंट के रूप में पूर्व में की गई कोई भी सेवा शामिल होगी। शुरुआत में सिर्फ एक साल की अवधि के लिए नियुक्ति होगी। इसे बाद में विभागाध्यक्ष से संतोषजनक कार्य और आचरण रिपोर्ट प्राप्त होने पर वार्षिक आधार पर 3 साल की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। यह सेवा भारत सरकार की रेजीडेंसी योजना द्वारा शासित होगी।

क्या होगी योग्यता?

दिल्ली सरकार की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वालों के लिए योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस/बीडीएस के साथ संबंधित 'सुपर स्पेशियलिटी की स्पेशलिटी/फीडर शाखा' में पीजी डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।

इसके साथ ही इंटरव्यू के समय उम्मीदवार के पास दिल्ली मेडिकल काउंसिल/डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन और पीजी डिग्री होनी चाहिए। नोटिफिकेशन में कहा गया कि इंटरव्यू की डेट को लेकर उम्मीदवारों को अलग से सूचना दी जाएगी। उम्मीद है कि नवंबर 2025 के अंत तक इंटरव्यू शुरू होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी डिटेल्स पीडीएफ में पढ़ सकते हैं।

कहां पर कितने पद खाली?

जानकारी के मुताबिक, लोक नायक अस्पताल में 242, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 178, जीटीबी अस्पताल में 205, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 162, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 86, बुराड़ी अस्पताल में 122 और एमएएमसी में 85 पद खाली हैं। इसके अलावा विशेषज्ञताओं में, एनेस्थीसिया में 270 पद, प्रसूति एवं स्त्री रोग में 237, बाल रोग में 191, चिकित्सा में 157, सर्जरी में 141, रेडियोलॉजी में 104 और ऑर्थोपेडिक्स में 102 पद खाली हैं।

कैसे कर सकेंगे आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के जरिए जमा किए जाने चाहिए। ये आवेदन पत्र डीन, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, 2, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली 110002 के पते पर जमा किए जाएंगे। आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में जमा किए जाने चाहिए। लिफाफे पर स्पष्ट रूप से '(विशेषज्ञता/सुपर स्पेशलिटी का नाम) में सीनियर रेजिडेंट के पद हेतु आवेदन' और उम्मीदवार का नाम लिखा होना चाहिए। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2025 है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story