Delhi School: सरकारी स्कूल देंगे प्राइवेट स्कूलों को टक्कर, इंग्लिश मीडियम में होगी पढ़ाई

English medium section mandatory in delhi govt school
X

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम सेक्शन अनिवार्य।

Delhi Govt School: दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में हर क्लास में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई का सेक्शन जरूरी हो गया है। इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है।

Delhi Govt School: अब राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हर क्लास के बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करने का मौका मिलेगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नए सेशन से बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। अब सभी सरकारी स्कूलों में हर क्लास में कम से कम इंग्लिश मीडियम का एक सेक्शन जरूरी होगा। यह फैसला सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए लिया गया।

इसके अलावा छात्रों के अभिभावक भी काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनके बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करें। इससे आगे चलकर उनके बच्चों को साइंस, टेक्नोलॉजी या अन्य हाई एजुकेशन में मदद मिल सकेगी।

शिक्षा निदेशालय ने दिए ये निर्देश

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया, जिसके मुताबिक हर क्लास में एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम के रूप में नामित किया जाना चाहिए। इसमें छात्रों की योग्यता और रुचि के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। सर्कुलर में कहा गया है कि इंग्लिश मीडियम के सेक्शन में क्षेत्रीय भाषाओं को छोड़कर, सभी सब्जेक्ट इंग्लिश में ही पढ़ाए जाएं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को जरूरी शिक्षण-सामग्री अंग्रेजी में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इस तरह होगी स्कूलों की निगरानी

शिक्षा निदेशालय ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी स्कूल के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ये बदलाव आधिकारिक स्कूल रिकॉर्ड और UDISE पोर्टल पर पब्लिश होने चाहिए। इन बदलावों को लागू करने के बाद स्कूलों की निगरानी भी की जाएगी। इसमें जांच की जाएगी कि क्या सभी स्कूलों में सही तरीके से इंग्लिश मीडियम का सेक्शन सही तरीके से संचालित किया जा रहा है या नहीं। इसके लिए जिला और जोन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो इस निगरानी की व्यवस्था करेंगे। इस कदम से दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि सभी छात्रों को बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story