Delhi Schools: बच्चों के खेलकूद पर प्रदूषण का 'ग्रहण', दिल्ली के स्कूलों में आउटडोर गेम्स पर रोक

दिल्ली के स्कूलों में आउटडोर गेम्स पर रोक।
Delhi Govt Order: राजधानी दिल्ली में हवा का गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं खेल निदेशालय ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में नवंबर और दिसंबर में होने वाली सभी शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद उठाया गया है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम को नवंबर-दिसंबर के महीनों में आयोजित कराई जा रही सभी स्कूलों की शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने पर विचार करने के लिए कहा था।
अब दिल्ली सरकार की ओर से स्कूलों में आउटडोर गेम्स पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत नवंबर और दिसंबर के महीनों में दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेजों में होने वाली आउटडोर एक्टिविटीज पर रोक लगा दी गई है।
इन स्कूलों पर लागू होगा आदेश
दिल्ली सरकार ने यह आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए नहीं जारी किया है। इसमें सभी स्कूल शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज, यूनिवर्सिटी और मान्यता प्राप्त खेल संघों पर भी यह आदेश लागू होगा।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। इससे बच्चों को ज्यादा खतरा है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। राजधानी में पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। प्रदूषण के चलते बहुत से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश
दरअसल, हाल ही में इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। अदालत में न्यायमित्र ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूल नवंबर और दिसंबर के महीनों में बाहरी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने जा रहे हैं। न्यायमित्र ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजना उन्हें गैस चैंबर में डालने जैसा होगा।
इस पर कोर्ट ने सीएक्यूएम को निर्देश दिया कि वो नवंबर-दिसंबर के महीनों में होने वाली स्कूल की बाहरी गतिविधियों को स्थगित करने पर विचार करे। इसके बाद सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर की राज्य सरकारों को पत्र लिखकर स्कूलों की आउटडोर एक्टिविटीज पर रोक लगाने के लिए कहा। इसके बाद ही दिल्ली सरकार का यह फैसला आया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
