Delhi Liquor: शराब के शौकीनों ने दिल्ली सरकार को किया खुश, लक्ष्य पूरा करने में मिली मदद

बढ़ गए पियक्कड़ :  तीन माह में शराब से कमाए 2300 करोड़
X

File Photo 

Delhi Liquor: दिल्ली सरकार की वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शराब बिक्री में बिक्री बढ़ गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी ज्यादा शराब की बोतलें बेची गई हैं।

Delhi Liquor: दिल्ली में शराब की शौकीनों ने दिल्ली सरकार को खुश होने का मौका दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में शराब की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस बात की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अप्रैल से जून के बीच 2662 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री हो गई है।

बता दें कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शराब बेचने वाली तीनों निगमों की तरफ से 16.96 करोड़ रुपए से ज्यादा शराब की बोतलें बेची हैं। इस साल जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल इसी तिमाही में बिकी शराब की बोतलों से एक करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसे में राजस्व में वृद्धि को लेकर दिल्ली सरकार के लिए खुश होने लाजमी है। शराब की बिक्री से सरकार को अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। 7000 करोड़ रुपए की एक्साइज टैक्स कलेक्शन को पूरा करने में मदद मिलेगी।

आबकारी अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2025-26 के शुरुआती तीन महीनों के आधिकारिक आंकड़े बताए हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि दिल्ली राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (DSIIDC) ने सबसे ज्यादा शराब की बोतलें बेची हैं। DSIIDC ने कई अलग-अलग तरह की 5.29 करोड़ से ज्यादा की शराब की बोतलें बेची हैं। इसके बाद दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने 5 करोड़ शराब की बोतलें बेंची। दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (DSCSC) ने 3.65 करोड़ बोतलें बेची। वहीं दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक भंडार (DCCWS) ने 2.91 करोड़ बोतलें बेचीं।

इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन चारों निगमों ने 15.93 करोड़ शराब की बोतलें बेची थीं। इससे 2403 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। इस साल शराब की बोतलें पिछले साल के मुकाबले एक करोड़ से ज्यादा बिकी हैं। इससे कमाई में 259 करोड़ से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story