Delhi Holiday: दिल्ली में 25 नवंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल-दफ्तर, जानें क्या है वजह?

25 नवंबर को दिल्ली में रहेगी सरकारी छुट्टी
CM Rekha Gupta: राजधानी दिल्ली में 25 नवंबर यानी मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से पहले ही आदेश जारी किया गया है। उपराज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि मंगलवार को दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी सरकारी कार्यालय कल बंद रहेंगे।
दरअसल, 25 नवंबर को सिखों के गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस है। इस पावन अवसर पर दिल्ली सरकार ने भी सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि 25 नवंबर का दिन सिर्फ गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि देने का नहीं है, बल्कि उनकी मानवता, अद्वितीय साहस और सर्व धर्म स्वतंत्रता के संदेश को याद करने का दिन है।
दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन
गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने 3 दिनों के भव्य समारोह का आयोजन कर रही है। दिल्ली के लाल किले पर 23 नवंबर समारोह शुरू हो गया है, जो 25 नवंबर तक चलेगा। इस आयोजन को लेकर दिल्ली की सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि धर्म, स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा के लिए अपना पवित्र शीश समर्पित कर देने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस के पावन अवसर पर लाल किले में 23 नवंबर से तीन दिवसीय भव्य समागम का शुभारंभ हो चुका है।
सीएम ने पोस्ट में क्या लिखा?
सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को 'एक्स' पर पोस्ट करके लिखा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहादत दिवस के पावन अवसर पर लाल किले में 23 नवंबर से 3 दिवसीय भव्य समारोह शुरू हो गया है। उन्होंने लिखा कि गुरु साहिब का यह अद्वितीय बलिदान हमें प्रेरित करता है कि सत्य, न्याय और धर्म-स्वतंत्रता की रक्षा मानव जीवन का सर्वोच्च कर्तव्य है।
धर्म, स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा हेतु अपना पवित्र शीश समर्पित कर देने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस के पावन अवसर पर लाल क़िले में 23 नवंबर से तीन दिवसीय भव्य समागम का शुभारंभ हो चुका है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) November 24, 2025
गुरु साहिब का यह अद्वितीय बलिदान हमें प्रेरित करता है कि सत्य,… pic.twitter.com/Yytneib8s6
उन्होंने आगे लिखा, 'इस समागम में उनके जीवन–उपदेश को लाइट एंड साउंड शो, संग्रहालय, कीर्तन दरबार और सेवा-लंगर के माध्यम से अत्यंत भव्य और प्रेरक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। आप सभी सपरिवार आमंत्रित हैं। आइए और उस विरासत का साक्षात्कार करें जिससे भारत के स्वाभिमान को युगों-युगों तक आलोकित किया है।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
