Film Shooting In Delhi: दिल्ली में फिल्म शूट करना हुआ सस्ता, MCD-PWD ने घटाए रेट

दिल्ली में फिल्म शूटिंग चार्ज में कटौती।
Film Shooting Rate In Delhi: राजधानी दिल्ली में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार राजधानी में फिल्मों की शूटिंग के लिए मुंबई-हैदराबाद जैसे शहरों की तरह फिल्म निर्माताओं को सहूलियत देना चाहती है। इस दिशा में कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने शहर में फिल्म शूटिंग के चार्ज में कटौती की है। दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने एक दिन की फिल्म शूटिंग के लिए चार्ज 75 हजार रुपये से घटाकर 25 हजार रुपये कर दिया है।
एमसीडी ने अपने स्थलों पर फिल्म शूटिंग के लिए 8 घंटे का 15 हजार और 24 घंटे का चार्ज 25 हजार रुपये तय किया है, वहीं, दिल्ली मेट्रो के अंदर फिल्म शूटिंग के लिए स्थान और समय के आधार पर 3 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।
पीडब्ल्यूडी ने भी घटाया शुल्क
एमसीडी के अलावा दिल्ली के लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी ने भी फिल्म शूटिंग चार्ज में कटौती की है। पीडब्ल्यूडी ने अपना बेस चार्ज 10 हजार रुपये रखा है। इसके अलावा दिल्ली हाट (आईएनए) और गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज जैसे स्थानों को 80 हजार रुपये और जीएसटी के साथ किराये पर लिया जा सकता है। दिल्ली के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो शहर में फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे महंगे ऑप्शन में से एक है। यहां पर शूटिंग के लिए मेट्रो लाइन, स्टेशन और टाइम के हिसाब से 2 से 3 लाख रुपये तक चार्ज लिया जाता है।
ये हैं सबसे महंगे इलाके
बता दें कि अभी के समय में दिल्ली के कनॉट प्लेस और चांदनी चौक में फिल्मों की शूटिंग करना सबसे महंगा है। हालांकि दिल्ली सरकार भारत मंडपम, बांसेरा पार्क, असिता बायो-डायवर्सिटी पार्क और महरौली पुरातत्व पार्क जैसी जगहों को सिनेमाई स्थल के रूप में बढ़ावा देना चाहती है।
दिल्ली सरकार, फिल्म नीति 2022 के तहत 1 लाख रुपये का सालाना फिल्म कार्ड भी ऑफर कर रही है, जिससे प्रोडक्शन हाउस को होटल, ट्रैवल और लॉजिस्टिक्स पर छूट मिलती है।
सब्सिडी भी देती है दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने शहर में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं भी शुरू की हैं। इसके तहत अगर कोई फिल्म 70 फीसदी से ज्यादा दिल्ली के अंदर ही शूट की जाती है, तो उसे 3 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस योजना के तहत सिर्फ '12वीं फेल' फिल्म को सब्सिडी की मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 को सब्सिडी मिलने की उम्मीद है।
योजना के अनुसार, विज्ञापन फिल्में और टीवी विज्ञापन को सब्सिडी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अन्य कई नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनके आधार पर सब्सिडी दी जाती है।
इन फिल्मों की हुई शूटिंग
दिल्ली में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें दिल्ली 6, आलू चाट, ओए लकी लकी ओए, आंखों देखी, बेवकूफियां, मेरे ब्रदर की दुल्हन, रॉकस्टार, केसरी-2 और मर्दानी, 12वीं फेल जैसी फिल्में शामिल हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
