Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनवाना आसान, यहां करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स

Ayushman Bharat Yojana
X

दिल्ली में 1 सितंबर से आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान शुरू होगा।

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में 1 सितंबर से आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगले महीने से राजधानी में आयुष्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। इससे लोग आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा पाएंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में 1 सितंबर से 10 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आयुष्मान योजना के लिए पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह अभियान पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) केंद्रों पर चलाया जाएगा।

आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसमें राशन कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं। इन दोनों दस्तावेजों को दिखाकर नजदीकी पीडीएस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। आयुष्मान योजना का मकसद है कि गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

अब तक 4.50 लाख कार्ड जारी

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अभी तक लगभग 4.55 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इनमें 2.28 लाख कार्ड 70 साल से ज्यादा उम्र के बड़े नागरिकों को वय वंदना योजना के तहत जारी किए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि इन योजनाओं के तहत 5 हजार से ज्यादा मरीजों ने फ्री इलाज का फायदा उठाया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली के करीब 140 अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं, जहां पर लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए फ्री इलाज करा सकते हैं। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही 70 अन्य अस्पतालों को भी इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा।

क्या होगा फायदा?

बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलता है। इसके बीमा में मरीजों को दवाओं से लेकर अस्पताल में भर्ती, जांच, आईसीयू देखभाल और सर्जरी जैसी सुविधाएं कैशलेस और मुफ्त मिलती हैं। हालांकि दिल्ली सरकार इस योजना के तहत 5 लाख रुपये का एक्स्ट्रा टॉप-अप देती है। इससे कुल बीमा कवर 10 लाख रुपये का हो जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story