Delhi Schools: दिल्ली के स्कूलों में बिजली पानी की किल्लत, एक्शन मोड में आई सरकार, दिए ये निर्देश

Delhi Schools Water Electricity Connection
X

दिल्ली के स्कूलों में पानी-बिजली की समस्या दूर करने के निर्देश।

Delhi Schools: दिल्ली के स्कूलों में पानी-बिजली की समस्या को तुरंत दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 799 स्कूलों में बिजली पानी की समस्या पाई गई है।

Delhi Schools: राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों में बच्चे पानी और बिजली की कमी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने हाल ही में सर्वे किया था, जिसमें पता चला कि 799 स्कूलों में बिजली और पानी की समस्या है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी स्कूलों में बिजली-पानी की समस्या की जल्द से जल्द दूर किया जाए।

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और नगर निगम इंजीनियरिंग सेवा से जुड़े 703 स्कूलों में इस तरह की समस्याएं देखने को मिलीं। इनमें में 59 स्कूलों में पानी की सप्लाई रुक-रुक कर होती है। वहीं, 48 ऐसे स्कूल हैं जहां पर अनियमित या फिर बिल्कुल भी पानी की सप्लाई नहीं होती है।

सरकार ने दिए ये निर्देश

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षा उप निदेशकों (डीडीई) को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में पानी-बिजली की समस्याएं का समाधान किया जाए। अधिकारियों को कहा गया कि जिन स्कूलों में दिल्ली जल बोर्ड का कनेक्शन नहीं है, वहां पर बिना किसी देरी के लिए डीजेबी के पानी सप्लाई कनेक्शन का आवेदन किया जाए। विभाग ने निर्देश दिए कि अगर किसी स्कूल में पानी सप्लाई बाधित होती है, तो उन स्कूलों में टैंकर से वाटर सप्लाई की उचित व्यवस्था की जाए।

22 स्कूल टैंकर पर निर्भर

दिल्ली में ऐसे बहुत से स्कूल हैं, जहां पर पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। ऐसे में ये स्कूल पानी के लिए सिर्फ टैंकरों पर निर्भर रहते हैं। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में इस समस्या से जूझ रहे 22 स्कूलों की पहचान की गई है। इसके 10 स्कूलों में पानी की सप्लाई बिल्कुल नहीं होती है। इनमें से 7 स्कूल टैंकर पर निर्भर हैं, जबकि 3 स्कूलों को दोबारा निर्माण हो रहा है। इसके अलावा 64 स्कूल ऐसे पाए गए, बोरवेल या सबमर्सिबल के जरिए पानी की जरूरतों को पूरा करते हैं। इससे पानी की क्वालिटी के साथ ही सुरक्षा के खतरे भी बढ़ जाते हैं।

बिजली की भी गंभीर समस्या

स्कूलों के सर्वे में पानी के साथ ही बिजली की भी समस्या देखने को मिली है। दिल्ली के कुल 799 स्कूलों के सर्वे में पाया गया कि 6 स्कूलों में दोबारा निर्माण कार्य के चलते बिजली उपलब्ध नहीं है। वहीं, जिन 793 स्कूलों में बिजली कनेक्शन हैं, उनमें से 17 स्कूल बार-बार बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं।

ऐसे में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली कंपनियों के साथ मिलकर इन स्कूलों में बिजली कनेक्शन और सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही बार-बार बिजली आउटेज से जूझ रहे स्कूलों में सोलर पैनल की व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story