Delhi Tourism: दिल्ली में शुरू होगा 'ईवनिंग टूर', PM संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक शुरू होगी सेवा, जानें कितना लगेगा किराया

PM Museum and War Memorial of Delhi
X

पीएम संग्रहालय और युद्ध स्मारक

Delhi Tourism: दिल्ली सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लेकर आई है। पर्यटकों को घुमाने के लिए 'ईवनिंग टूर' शुरू किया जाएगा। इसके लिए अलग रंग, रूप और डिजायन वाली एसी बसें चलाई जाएंगी।

Delhi Tourism: दिल्ली में घूमने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए दिल्ली सरकार नई और खास सेवा शुरू करने जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये दिल्ली सरकार का खास कदम माना जा रहा है। दिल्ली सरकार पर्यटकों को घुमाने के लिए 'ईवनिंग टूर' शुरू करने जा रही है। इसके तहत जल्द ही प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक एसी बसें चलाई जाएंगी। अलग पहचान के लिए इनका रंग और रूप भी अलग डिजाइन किया जाएगा।

जुलाई 2025 के अंत तक शुरू शुरू हो सकता है 'ईवनिंग टूर'

इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम के समय प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक पर्यटकों को घुमाने के लिए सुविधा शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। विदेशी नागरिकों और स्थानीय पर्यटकों को ध्यान में रखकर ये योजना बनाई जा रही है। इसके लिए डीटीसी से 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें किराए पर ली जा सकती हैं। ये सेवा दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से शुरू की जाएगी। इसे जुलाई 2025 के अंत तक शुरू किया जा सकता है।

कितना लगेगा किराया?

वहीं अगर किराए की बात करें, तो वयस्कों के लिए ईवनिंग टूर का किराया 500 रुपए और 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए किराया 300 रुपए रखा जा सकता है। बस में पर्यटक गाइड भी होगा, जो पर्यटकों को स्थलों के महत्व के बारे में जानकारी देगा। बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय शम को 6 बजे बंद हो जाता है। इसके कारण इस 'ईवनिंग टूर' की शुरुआत प्रधानमंत्री संग्रहालय से की जाएगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अधिकारी ने बताया कि इस योजना को शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग डीटीसी से बस किराए पर ली जाएंगी। इनका रंग, रूप और डिजायन बदलकर अलग रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसकी मदद से दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।्

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story