Delhi News: दिल्ली की सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए UMTA बनाने जा रही सरकार, मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रतीकात्मक तस्वीर।
UMTA Built in Delhi: दिल्लीवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली सरकार की ओर से यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (उम्टा या यूएमटीए) को बनाने की योजना बनाई जा रही है। UMTA बन जाने से ना केवल जाम से राहत मिलेगी बल्किपरिवहन एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी भी दूर हो जाएगी। UMTA दिल्ली में चल रही मेट्रो, बस, ट्रेन और दूसरे परिवहन सेवाओं के बीच बेहतर समन्वय करेगा।
UMTA प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने उम्टा से जुड़े कैबिनेट प्रस्ताव को सहमति दे दी गई है। इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार का यह फैसला राजधानी की परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
एजेंसियां अलग-अलग स्तर पर काम कर रही हैं, जिससे योजनाओं में दोहराव, देरी और संसाधनों की बर्बादी होती है। उम्टा की सहायता से सभी मुख्य एजेंसियों को एक कॉमन प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। UMTA से योजना निर्माण में भी समन्वय स्थापित करेगा। इसके साथ ही जमीन पर कार्यान्वयन में भी एजेंसियों के बीच अधिकार और समय सीमा तय और समन्वय स्थापित करेगा।
UMTA से क्या फायदे होंगे ?
- एकीकृत टिकट का लाभ मिलेगा।
- अलग-अलग परिवहन सेवाओं की योजना और उसके विस्तार में समन्वय बनेगा।
- मल्टी-मॉडल यात्रा को बढ़ावा, एकीकृत टिकट प्रणाली से सुविधा मिलेगी।
- संसाधनों का बेहतर उपयोग, दोहराव और देरी की समस्या खत्म हो जाएगी।
- लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
- सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
- UMTA से मुख्य परिवहन एजेंसियों को एक कॉमन प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। ऐप से मेट्रो, बस और दूसरे सार्वजनिक साधनों में यात्रा संभव हो सकेगी।
- यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी, मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट और एकीकृत टिकटिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
टास्क फोर्स का भी गठन होगा
उम्टा के अंतर्गत एक टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा। जिसमें ट्रैफिक पुलिस, शहरी विकास विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और वित्त विभाग जैसे मुख्य संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह टास्क फोर्स ट्रैफिक दबाव को कम करने, प्रदूषण को कम करने और सार्वजनिक परिवहन में सुधार की दिशा में भी काम करेगी। इसके अलावा टास्क फोर्स समय-समय पर रिपोर्ट देगी।