Delhi Govt Hospitals: PPP मॉडल पर पूरा होगा 11 सरकारी अस्पतालों का काम, जनता को मिलेंगी ये सुविधाएं

Delhis hospitals will operate on PPP model
X

दिल्ली के अस्पताल PPP मॉडल पर ऑपरेट होंगे।

Delhi Government Hospitals: दिल्ली सरकार ने 11 सरकारी अस्पतालों को PPP मॉडल पर चलाने की तैयारी की है। इन सरकारी अस्पतालों का अभी काम चल रहा है।

Delhi Government Hospitals: दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में तैयार किए जा रहे 11 सरकारी अस्पतालों के अधूरे काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर पूरे किए जाएंगे। इसका मतलब है सरकार और प्राइवेट एजेंसियां मिलकर इन अस्पतालों का निर्माण और संचालन करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इन अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जैसी जांच का संचालन भी PPP मॉडल पर शुरू करने की योजना बनाई गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से इन निर्माणाधीन अस्पतालों को PPP मॉडल पर चलाने को लेकर सलाहकार नियुक्त करने के लिए टेंडर जारी किया गया है।

इस वजह से अपनाया PPP मॉडल
हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहल का मकसद स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। PPP मॉडल के जरिए अस्पतालों की कमीशनिंग और संचालन में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। साथ ही सरकार का खर्च भी कम होगा। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 11 नए अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। साल 2020-21 में कोविड के बाद इन अस्पतालों का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन कई कारणों के चलते अभी तक इनका काम पूरा नहीं हो पाया।

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इसमें पैसों की कमी भी एक बड़ी वजह है। अस्पतालों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर वित्त विभाग ने रिपोर्ट बनाई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पतालों के निर्माण का काम पूरा करने के लिए 10,250 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। वहीं, इन्हें ऑपरेट करने के लिए हर साल लगभग 8 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसकी वजह से सरकार ने PPP मॉडल पर काम करने का फैसला किया।

इन जगहों पर बन रहे अस्पताल
दिल्ली में 11 अस्पतालों के निर्माण का काम चल रहा है। इनमें ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल, सिरसपुर में बनाए जा रहे 4 मल्टी स्पेशियलिटी जनरल अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा शालीमार बाग, किराड़ी, सुल्तानपुरी, गीता कॉलोनी, दिलशाद गार्डन, सरिता विहार और रघुबीर नगर में ICU बेड वाले अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इस 11 अस्पतालों के बनने के बाद दिल्ली में 9748 बेड की संख्या बढ़ेंगी। बता दें कि इसमें ICU बेड भी शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story