Delhi Government: दिल्ली सरकार का प्रदूषण पर प्रहार, 300 से ज्यादा लग रहे वॉटर मिस्ट स्प्रे

दिल्ली में लगेंगे 300 से ज्यादा वॉटर मिस्ट स्प्रे
Delhi Government: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। सरकार का पहला काम प्रदूषण के सोर्स को कम करना है। गुरुवार को उन्होंने आईटीओ पर लगे मिस्ट स्प्रे सिस्टम का निरीक्षण किया। सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन्हें समय अनुसार चलाने और बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। सीएम ने इस सिस्टम को बारीकी से समझा और इसकी उपयोगिता की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा दिल्ली की सभी सड़कों को धूल और कूड़ा रहित बनाने की डिटेल योजना तैयार की जा रही है।
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि राजधानी में प्रदूषण की समस्या से लड़ने में लोगों की भागीदारी की सख्त जरूरत है। अभी 9 प्रदूषण हॉटस्पॉट के आसपास मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में मिस्ट स्प्रे सिस्टम के पायलट प्रयोगों के अच्छे रिजल्ट सामने आए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सभी सड़कों के लिए एक योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, एमसीडी सहित सभी एजेंसियों को अपने क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मिस्ट स्प्रे को विशेष रूप से हवा में मौजूद प्रदूषण को कम करने और सड़क से धूल को कम करने के लक्ष्य के साथ विकसित किया गया है। इस सिस्टम को बिजली के खंभों पर लगाया जाता है, जिसमें नोजल और हाई प्रेशर पंप लगे होते हैं। इससे पानी की काफी छोटी-छोटी बूंदे निकलतीं हैं। दिल्ली सरकार सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले स्थानों पर लगभग 300 से भी ज्यादा मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाने की प्रक्रिया में है। इसका प्रयोग वातावरण में फैले छोटे-छोटे कणों को नीचे गिराने के लिए किया जाता है। यह सिस्टम उस क्षेत्र में अधिक उपयोगी है। जिसमें धूल की समस्या सबसे ज्यादा है। जहां धूल कम हो वहां यह कम उपयोगी होते हैं।
